बाइक को सजाने से अच्छा है सिर की सुरक्षा सुनिश्चित हो- ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा

0
194
संगरिया रोड पर सड़क सुरक्षा नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों को किया जुर्माने से दंडित

हनुमानगढ़।डेक लगाकर टेप लगाकर मोटर साइकिल तो अच्छा सजाया हुआ है मोटरसाइकिल की सजावट पर जितना खर्चा किया है उससे आधे खर्च में एक हेलमेट खरीद सर पर पहन लेते तो चालान से तो बचाव होता ही भविष्य में सम्भावित सड़क दुर्घटना में सिर की चोट से भी बचाव हो पाता ये वक्तव्य ट्रैफिक इंचार्ज अनिल चिन्दा ने बुधवार जंक्शन स्थित करनी पेट्रोल पंप के नजदीक मोटर व्हीकल एक्ट की पालना न करते हुए बिना हेलमेट पहने पकड़ में आये दुपहिया वाहन चालकों से कहे।बुधवार संगरिया रोड पर लगाये गए नाके के दौरान यातायात नियमो को धज्जिया उड़ाकर वाहन चला रहे वाहन चालकों को जब ट्रैफिक कर्मियों ने रोका तो वाहन चालको ने हेलमेट तो नही लगा रखा था परंतु मोटरसाईकिल के हेंडल पर डैक व विभिन्न रंगों की टेप लगाकर सजा रखा था कुछ ने तो रंग बिरंगी टेप का इतना इस्तेमाल कर रखा था जिससे पता ही नही चल पा रहा था कि उक्त मोटरसाइकिल किस कम्पनी के है ऐसे वाहन चालकों को समझाते हुए टीआई अनिल चिन्दा ने कहा कि दुर्घटना होने पर
हेड इंजरी से आपका बचाव हेलमेट ही कर  सकता है
न कि डैक या रंग बिरंगी टेप । उन्होंने बताया कि ट्रैफिक विभाग यातायात नियमों की पालना के प्रति जागरूक करने के लिए सर्दी गर्मी की परवाह किये बिना दिन रात सडको पर ड्यूटी कर रहा है पर युवा वर्ग यातायात नियमो की पालना के प्रति सजग नही है।उन्होंने कहा कि यातायात नियमो व कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए सरकार द्वारा जरी दिशा निर्देश की पालना न करने वाले वाहन चालकों को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा और मोटर व्हीकल एक्ट की नयी धाराओ के तहत सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।बुधवार को एमवी एक्ट के 30,सोशल डिस्टेंसिंग के 22 व मास्क के सात चालान काटे गए।इस दौरान टीआई अनिल चिन्दा, एएसआई जगमेंद्र सिंह,एचसी सुनील कुमार,बलवंत सिंह,डीआर सुखचरण सिंह, बलदेव सिंह, पिरूमल आदि ट्रैफिक कर्मी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।