अलवर हादसा: मर गई मानवता जब ‘बिना सर धड़ धड़कता रहा रोड़ पर’

0
380
अलवर में एक दर्दनाक हादसा इस कदर हुआ कि राहगीर मदद के लिए भी हिम्मत नहीं जुटा पाए और मानवता तार-तार होकर मर गई। घटना के दौरान परिवार के तीन सदस्य स्कूटी पर जा रहे थे कि पत्थर से भरे डंपर ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाला डंपर महिला को 50 मीटर तक घसीटता ले गया। फिर कुछ नहीं बचा।
महिला की मौत हो चुकी थी और उसका सिर धड़ से अलग हो गया। इसके बाद कुछ सैकंड तक सिर हिलता रहा और फिर शांत हो गया। घटना के बाद पुलिस पहुंची और शव को को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में ले गई। मृतका के घायल पति शिव बजाज और 5 वर्षीय बेटे प्रणव उर्फ गणेश को अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में भर्ती कराया।
मृतका का परिवार सदमे में
– हादसे में सुषमा की मौत के बाद शव की पोस्टमार्टम करवाई के दौरान मृतका के परिजन रिश्तेदार अस्पताल में मोर्चरी के सामने एकत्र हो गए।
– इस दौरान मृतका के पति शिव बजाज सहित अन्य परिजन सदमे में थे।
– उनका रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं हादसे में घायल हुए 5 साल के प्रणव को यह पता नहीं था कि मां का आंचल उसके सिर से उठ चुका है।
नहीं पहुंची एंबुलेंस, पौन घंटे सड़क पर पड़ा रहा शव
– हादसे की सूचना के बाद भी एंबुलेंस 108 मौके पर नहीं पहुंची।
– इस दौरान करीब 45 मिनट तक मृतका का शव मौके पर पड़ा रहा।
– एमआईए थाना पुलिस मृतका के शव को सरकारी जीप से अस्पताल लाई।