पुण्यतिथि जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाकर मनाई

0
138

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय संयुक्त बावरी किसान महासभा द्वारा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद सोलंकी की 21 वीं पुण्यतिथि जरूरतमंद कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाकर मनाई गई। विवाह समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, जिला परिषद डायरेक्टर व पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर थे। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा पूर्व राष्ट्रीय महावीर प्रसाद सोलंकी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व द्वीप प्रज्जवलित कर की। विवाह से पूर्व आयोजित कार्यक्रम में समाज की बोर्ड की परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इसी के साथ महसभा के राष्ट्रीय महासचिव पद पर ज्योती बाला पत्नी साहबराम को नियुक्त किया गया।

राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र बावरी ने समारोह को सफल करने वालों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि उक्त सामूहिक विवाह में अखिल भारतीय संयुक्त बावरी महासभा द्वारा वर वधु को रोजमर्रा में घर में काम आने वाली जरूरत का सामान जिसमें ट्रंक, बैड़, अलमारी, सिलाई मशीन, कपड़े, बर्तन, वाटर कुलर सहित अन्य सामान उपहार स्वरूप दिया। उन्होने बताया कि आज दो बेटियों का सामूहिक विवाह किया गया जिसमें से एक वर वधू के सिख धर्म मर्यादानुसार आनंदकारज व एक वर वधू के हिन्दू रीति रिवाज के साथ फेरे करवाये गये। अतिथियों ने दो जोड़ों को सुखमय दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया और उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त आयोजन को सफल बनाने में ज्योती बाला, रेशमा भाटी, विद्या राव, नेतराम, मंगतराम, गोपीराम, दर्शन सिंह बावरी, मोहन सिंह सहित समस्त सदस्यों का सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।