महँगाई राहत शिविर लगाए गये

0
207

हनुमानगढ़ । राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में दी गई राहत को क्रिव्यन्वित करने के लिये महँगाई राहत शिविर लगाए गये। प्रदेश सरकार ने अपने 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ सीधे जनता को देने के लिए महंगाई राहत शिविर का शुभारंभ किया गया । हनुमानगढ़ में टाउन के आदर्श विद्या मंदिर में वार्ड नंबर 20 व जंक्शन के सिविल लाइन में वार्ड नंबर 1 के लिए राहत शिविर लगाए गए। जंक्शन में शिविर की शुरूवात पूर्व सभापति संतोष बंसल व टाउन में महँगाई राहत शिविर का शुभारंभ नगर परिषद उपसभापति अनिल खीचड़, पार्षद सुशीला खिचड़, पार्षद पूजा बिल्लू सैन, पार्षद मनोज सैनी, आयुक्त पूजा शर्मा, प्रभारी सुरेंद्र गोदारा, अधिशाषीअभियंता सुभाष बंसल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक शहर अध्यक्ष जिनेंद्र जैन बेबी, मनमोहन सोनी, इशाक चायनान, चन्दन मोंगा, अश्वनी शर्मा, नवीन मिड्ढ़ा, गुरप्रीत सिंह, गुरविन्द्र शर्मा सहित अन्य शहर के गणमान्य नागरीक मौजूद थे।

इस मौके पर शिविर प्रभारी सुरेंद्र गोदारा ने बताया सरकार द्वारा महंगाई राहत शिविरों के लिए 10 प्रमुख योजनाओं का लाभ जनता को मिल सके, जिसमें गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री कृषि बिजली योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मनरेगा, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना शामिल है । इस शिविर में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी योजना के तहत उज्जवल योजना और बीपीएल श्रेणी के उपभोक्ताओं को 1100 रुपये वाला घरेलू गैस सिलेंडर 500 रुपये में दिया जाएगा । इसके लिए महंगाई राहत शिविर मै रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।

इसी प्रकार 100 यूनिट बिजली फ्री योजना के तहत घरेलू बिजली उपभोक्ता को 100 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी जिसके लिए भी आवेदको को शिविर में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा, जिससे 100 यूनिट बिजली फ्री करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई थी यह शिविर  24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक अलग-अलग वार्डों में लगाया जाएगा । इस मौके पर विभिन्न विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी व नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारी ने अपना सहयोग दिया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।