मिड डे मील में मिला चूहा, वेंडर के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज

सरकारी स्कूल शिक्षक संघ के सचिव अजयवीर सिंह यादव ने कहा कि यह घटना सरकारी तंत्र की नाकामी को दर्शाता है।

0
512

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड डे मील में मरा हुआ चूहा निकले से अध्यापक और बच्चे सकते में आ गए हैं। दूषित खाना खाने से कुछ बच्चे बीमार भी हो गए। गुरुवार देर शाम शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने घटना पर संज्ञान लेते हुए संबद्ध वेंडर के खिलाफ पुलिस में आपराधिक मामला दर्ज कराने की घोषणा कर घटना पर दुख जताया।

इस स्कूल का है मामला

बता दें कि घटना दिल्ली के देवली स्थित सर्वोदय विद्यालय की है। यहाँ गुरुवार को बच्चों को स्कूल में दिए गये मिड डे मील भोजन के खाने के बाद कुछ बच्चे बीमार हो गए। सिसोदिया ने ट्वीट कर इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील में चूहा मिला है। दूषित खाना खाने से 9 बच्चे बीमार हुए। इन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

सिसोदिया ने कहा कि उन्होंने बच्चों और इनका इलाज कर रहे डॉक्टर से बात की है। सभी बच्चे ठीक हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना पर सरकार ने सख्त रुख अख्तियार करते हुए मिड डे मील की आपूर्ति करने वाले सप्लायर के खिलाफ एफआईआर कराई जा रही है।

2050 तक दुनिया की आबादी बढ़कर 10 अरब: बिजनेस इनसाइडर

सिसोदिया ने कहा कि बच्चों के मामले में इतनी बड़ी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस घटना से सबक लेते हुए सरकार ने शुक्रवार से ही स्कूली बच्चों के लिए मिड डे मील तैयार करने वाली किचन में सरकारी अफसरों की देखरेख में खाना बनवाने की पहल की है।

आपको बताते सरकारी स्कूल शिक्षक संघ के सचिव अजयवीर सिंह यादव ने कहा कि यह घटना सरकारी तंत्र की नाकामी को दर्शाता है। दरअसल मौजूदा सरकार ईवेंट मेनिजमेंट के फार्मूले पर काम करने में यकीन करती है। धरातल पर कोई काम नहीं हो रहा है। जहां काम नहीं होना चाहिए वहां काम किया जा रहा है।

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं)