Home भारत शव मेडिकल पंजाब आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल को दान कर दिया

शव मेडिकल पंजाब आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल को दान कर दिया

0
183
हनुमनगढ़। डेरा सच्चा सौदा सिरसा हरियाणा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के अनुयायी ग्राम अराइयांवाली में स्व. मलकीतकौर पत्नी अर्जुनसिंह की मृत्यु पर उनका शव मेडिकल पंजाब आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल को दान कर दिया गया। यह घोषणा वे अपनी मृत्यु से पहले ही कर चुके थे। उनकी मौत की खबर पर साह सतनाम ग्रीनेश वेलफेयर फोर्स विंग के सदस्य उनका शव लेने यहां पहुंचे। इस दौरान बिना किसी शोक के परिवार के सदस्यों ने पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहिम सिंह जी इंसा की मुहिम का सर्मथन करते हुए बेटा बेटी के समान्ता का संदेश देते हुए माता मलकीत कौर के पार्थिव शरीर की अर्थी को उनकी बेटियों ने कंधा दिया। माता मलकीत कौर इंसान की पार्थिव देह को फूलों से सजी एंबुलेंस में विदा किया गया।
परिवार भी विंग के साथ पंजाब तक गया। परिजनों के अनुसार वे पूर्व में ही घोषणा कर चुके थे कि संत श्री की प्रेरणा से वे अपना शरीर दान करेंगे। उनकी इसी इच्छा के चलते उनकी मृत्यु पर खबर संस्थान को भेजी गई। इस खबर पर वहां से साह सतनाम ग्रीनेश वेलफेयर फोर्स यहां पहुंची और पंजाब आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज व हॉस्पीटल से वार्ता कर मेडिकल रिसर्च के लिए शव वहां पहुंचाना तय हुआ। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ मौजूद रही और मलकीतकौर पत्नी अर्जुनसिंह की जयजयकार होती रही।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।