सोशल मीडिया से: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जो छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का बताया जा रहा है। 30 अक्टूबर को वहां दूरदर्शन के एक कैमरामैन की माओवादी हमले में मौत हो गई थी। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। लोग इसे देखकर भावुक हो रहे हैं।
मरने वाले कैमरामैन का नाम अच्युतानंद साहू था। जो 12 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनावों की कवरेज करने गए थे। कुछ मिनटों के इस वीडियो में वीडियो में एक शख्स जमीन पर लेटा हुआ दिख रहा है। पीछे से गोलियों और कुछ आवाजें आ रही है। धीमी आवाज में कैमरे की तरफ देखते हुए ये शख्स जमीन पर लेटे हुए कह रहा है कि…
आतंकवादी हमला हो गया है। हम दंतेवाड़ा में आए थे इलेक्शन कवरेज पर। एक रास्ते से जा रहे थे। आर्मी हमारे साथ थी। अचानक घेर लिया है नक्सलियों ने। मम्मी, अगर मैं जीवित बचा तो गनीमत है। मम्मी मैं तुझे बहुत प्यार करता हूं। हो सकता है इस हमले में मैं मारा जाऊं। परिस्थिति सही नहीं है। पता नहीं क्यों, मौत को सामने देखते हुए डर नहीं लग रहा है। बचना मुश्किल है यहां पर। छह-सात जवान हैं साथ में। चारों तरफ से घेर लिए हैं। फिर भी मैं यही कहूंगा…
Odisha: Mortal remains of DD Cameraman Achutyanand Sahu, who lost his life in an attack by Naxals in Chhattisgarh’s Dantewada yesterday, reaches his residence in Bolangir’s Ghusuramunda. pic.twitter.com/wwPM3tUAel
— ANI (@ANI) October 31, 2018
स वीडियो में कैमरमैन की दिखाई हिम्मत और मां के प्रति प्रेम का सभी लोग सम्मान कर रहे हैं। लेकिन ये वीडियो अच्युतानंद साहू की बताई जा रही है जबकि ये वीडियो साहू की नहीं बल्कि उनके साथ गए एक अन्य साथी मोर मुकुट शर्मा का है। आपको बता दें वायरल होते इस वीडियो में मोर मुकुट शर्मा बच गए हैं। मोर मुकुट के अलावा इस टीम में डीडी न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू और रिपोर्टर धीरज कुमार थे।
अच्युतानंद साहू की मौत हो गई। मोर मुकुट बच गए। उनके तीसरे साथी धीरज कुमार भी बच गए हैं। अच्युतानंद साहू के अलावा इस घटना में दो पुलिसकर्मियों की भी मौत हुई। एक, कॉन्स्टेबल विष्णु नेतम। दूसरे, असिस्टेंट कॉन्स्टेबल राकेश गौतम।
तो हमने आपको वायरल वीडियो की सच्चाई बता दी है अब यदि आपको ये वीडियो आपको मिलती है तो सही जानकारी के साथ शेयर करें। ताकि अफवाहें थोड़ी कम हो।
ये भी पढ़ें:
- VIDEO: ‘सबसे ऊँचा, सबसे शानदार,लौह पुरूष है हमारा सरदार’ इस खूबसूरत गाने को सुनेंगे तो सब भूल जाएंगे..
- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का उद्घाटन, प्रतिमा देगी हजारों लोगों को रोजगार, जानिए कैसे?
- दुनिया को सबसे बड़ी मूर्ति देने जा रहे हैं पीएम मोदी, ये है खासियत, देखें तस्वीरें
- ये बैंक दे रहा है मोबाइल से क्रेडिट कार्ड ब्लॉक और अनब्लॉक करने सुविधा, जानिए कैसे?
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं