GB रोड के 125 कोठों का असली मालिक कौन?

0
868

दिल्ली: राजधानी की सबसे बदनाम गली जीबी रोड़ के कोठों को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने करीब 125 लोगों को सम्मन जारी किए हैं। जिन्हें 21 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोग में पेश होना होगा। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार जिन कोठों की संचालिकाओं ने समन लेने से मना किया, उनके कोठों की दीवारों पर समन चिपका दिए गए।

दरअसल, महिला आयोग का कहना कि, जीबी रोड के कोठे मानव तस्करी का एक बड़ा अड्डा बने हुए हैं। ऐसे में इस गोरखधंधे के असली खिलाड़ियों का पकड़ा जाना जरूरी है। महिला आयोग के मुताबिक देश के दूरदराज और गरीब इलाकों से छोटी-छोटी बच्चियों को तस्करी कर यहां लाकर बेच दिया जाता है। इसके बाद इनका शारिरिक शोषण शुरू हो जाता है। महिला आयोग की टीम ने कई बार यहां छापा भी मारा, लेकिन कोठों के असली मालिकों का पता नहीं चल पाता है।
इस दौरान सिर्फ कोठे के संचालक व संचालिका पकड़े जाते हैं और असली मालिक कानून के शिकंजे से छूट जाते हैं। असली गुनहगारों का पता लगाने के लिए यह मुहिम शुरु की।

brothel_1504798023_618x347

दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस, बिजली विभाग, जल बोर्ड एवं एसडीएम, सहित अन्य विभागों को नोटिस जारी कर कोठों के असली मालिकों का पता लगाने उनके नाम मांगे थे। जिस पर दिल्ली महिला आयोग को विभागों से कोठों के अलग अलग मालिकों के नाम मिले हैं जिसके आधार पर आयोग ने यह मुहिम शुरु की है। सभी कोठा मालिकों को डीसीडब्ल्‍यू ने पहचान पत्र लेकर आने को कहा है।

 अध्यक्ष स्वाति जयहिंद के मुताबिक, दिल्ली महिला आयोग किसी भी तरीके से कोठों के असली मालिकों तक पहुंच कर कोठे बंद करवाएगी और महिलाओं का पुनर्वास करके रहेगी। यह उस दिशा में उठाया गया पहला कदम है।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)