पूर्व सीएम गहलोत से मिले डीसीसी उपाध्यक्ष तरुण विजय, गांधी जीवन दर्शन समिति के कार्यक्रमों पर की चर्चा

281
हनुमानगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) के उपाध्यक्ष और गांधी जीवन दर्शन समिति के प्रमुख तरुण विजय ने बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की। इस मुलाकात में गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इसके साथ ही, तरुण विजय ने गहलोत से हनुमानगढ़ आने का निमंत्रण भी दिया।
गहलोत से मुलाकात के दौरान तरुण विजय ने गांधी जी के विचारों और उनके सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से हनुमानगढ़ में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि गांधी जी के विचार आज भी समाज के हर वर्ग के लिए प्रासंगिक हैं और उन्हें इस क्षेत्र में और अधिक लोकप्रिय बनाने की आवश्यकता है।
कांग्रेस नेताओं की उपस्थिति में चर्चा:
इस मुलाकात में कांग्रेस के अन्य महत्वपूर्ण नेता भी मौजूद थे। इनमें कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर चांवरिया, असंगठित कामगार कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश सचिव रायपाल प्रजापति, और ओबीसी विभाग के जिला उपाध्यक्ष रवि दादरवाल प्रमुख रूप से शामिल थे। इन नेताओं ने भी गांधी जी के विचारों के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य योजना पर विचार विमर्श किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।