डीसीबी बैंक का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया

0
217
हनुमानगढ़। बुधवार को जंक्शन शहर के मुख्य बस स्टेण्ड के सामने डीसीबी बैंक का विधिवत रूप से उद्घाटन किया गया। उद्धघाटन समारोह में जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक असीजा, जिला चिकित्सालय से पीएमओ डॉ. मुकेश पोटलिया, जिला कोषाधिकारी सुनील ढाका, बैक के गुजरात व राजस्थान की रीजनल हैड़ प्रतीक शाह ने रिबन काटकर बैंक की मुख्य ब्रांच का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजस्थान की रीजनल हैड़ प्रतीक शाह ने कहा कि डीसीबी बैंक प्राइवेट क्षेत्र का बहुत पुराना बैंक है, जिसका प्रमुख ध्येय बैंकिंग क्षेत्र में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाना है। इसी संकल्प को लेकर हम चल रहे है। आज राजस्थान के हनुमानगढ़ में शाखा का शुभारंभ किया गया। उक्त बैक से लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी साथ ही यह बैंक उपभोक्ताओं को गोल्ड लोन समेत होम लोन की सर्विसेज भी मुहैया करवाएगा। एफडी पर जहां ग्राहकों को केवल ब्याज मिलता है, हम 10 लाख रुपये तक की एफडी के मूल्य के बराबर का मुफ्त जीवन बीमा बिना किसी प्रीमियम के कवर किया जाएगा, इसी के साथ सीनियर सीटीजन एफडी में 8.25 प्रतिशत ब्याज भी उपलब्ध है। पूरी टीम लोगों की सेवा को लेकर कटिबद्ध है। इस मौके पर शाखा प्रबंधक नेमीचंद, पुनित कुमार, राहुल शर्मा ने अतिथियों का पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।