गोजू रियो कराटे चौम्पियनशिप के दूसरे दिन अनेकों रोमांचक मुकाबले हुए

0
118

हनुमानगढ़। 4 राज्य स्तरीय गोजू रियो कराटे चौम्पियनशिप के दूसरे दिन अनेकों रोमांचक मुकाबले हुए। दुसरे दिन के उद्धाटन मैच के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्टीय कार्यकारणी सदस्य प्रेम सहू, विशिष्ट अतिथि मदान स्कूल के संस्थानक सुनील मदान व भारत गैस एजेन्सी के संचालक चन्द्रभान कुलड़िया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोच देवेन्द्र राजपूत ने की। दूसरे दिन की प्रतियोगिता की शुरूवात अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रेम सहू ने कहा कि खेल मानव जीवन के विकास का आधार एवं बाल जीवन का प्राणतत्व और मूल अधिकार है। खेल के माध्यम से बालक-बालिकाएं अपनी नैसर्गिक प्रवृत्तियां एवं अपने संवेगों के प्रबंधन को उत्तम दिशा देते हैं। खेलों का महत्व मानव जीवन में अनेक दृष्टिकोणों से शिक्षात्मक उपागम के रूप में है।

मानवीय मूल्य, भावनात्मक विकास , धैर्य अनुशासन, मित्रता, सहयोग,ईमानदारी, प्रतिस्पर्धा एवं नेतृत्व व्यवहार जैसे गुण खेलों के माध्यम से सहज रूप से सीख लेते हैं। खेल विद्यार्जन की दृष्टि से, स्व विकास की दृष्टि से दोहरे लाभ रूपी उपागम हैं। खेल बाल जीवन में संरक्षा , अभिवृद्धि और विकास ,  आनन्द, स्फूर्ति, सृजनात्मकता एवं जीवन मूल्यों के स्वाभाविक विकास के आधार हैं। प्रथम दिवस हुई विभिन्न वर्गाे की प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजन समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता का समापन रविवार देर रात्रि को होगा जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।