शाहपुरा-राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में विज्ञान वर्ग के परिणाम में प्रथम स्थान पर तनवी व्यास ने 88% अंक बनाए वही वृत्तिका जोशी ने 80% अंकों के साथ पर द्वितीय स्थान पर रही । तनवी व्यास शाहपुरा की है वही वृत्तिका जोशी पनोतिया तहसील फुलिया कला से हैं । तनवी व्यास के माता-पिता दोनों राजकीय सेवा में अध्यापक हैं वहीं वृत्तिका जोशी के पिता गांव के पास ही राजकीय सेवा में अध्यापक हैं वृतिका जोशी शाहपुरा अकेली रह कर के पढ़ाई करती थी । दोनों बेटियों ने राजकीय सेवा में लेक्चरर बनने की बात कही ।