बेटियां केवल शिक्षा नही बल्कि हर क्षेत्र में अव्वल: कलक्टर जाकिर हुसैन

0
263

राजकीय सावित्री बाई फुले महाविद्यालय छात्रावास का वार्षिकोत्सव समपन्न
हनुमानगढ़। जंक्शन के राजकीय सावित्री बाई फुले महाविद्यालय छात्रावास का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व पार्षद तरूण विजय, विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक गुप्ता, ब्लाॅक सीएमएचओ ज्योती धीगड़ा, जिला सुचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेश बिश्नोई थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक शीलपाल कौर ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम में छात्रावास की छात्राओं ने फैशन शो, हिन्दी, पंजाबी, राजस्थानी व हरियाणवी गीतों पर प्रस्तुति देकर समां बांधा। कार्यक्रम में छात्रावास की प्रतिभाशाली छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता को मिस स्टाईलों का खिताब देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि वर्तमान समय बहुत एड़वास है और हमारी बेटियां समय के साथ चलने वाली है। उन्होने कहा कि हमारी बेटियां केवल शिक्षा नही बल्कि हर क्षेत्र में अव्वल है जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण है कि हनुमानगढ़ महिला खेलों में भी सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होने कहा कि हमारी बेटियों बहुत मजबूत है उन्हे सहारे कि नही बल्कि प्रोत्साहन की जरूरत है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष व राजस्थान राज्य जूड़ो एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष तरूण विजय ने कहा कि बेटियों ने हमेशा नाम कमाया है। देश भी कभी कठिनाई आई तो बेटियों ने बलिदान तक दिए हैं। बेटियों ने शिक्षा हो चाहे खेल या फिर कोई दूसरा क्षेत्र आगे बढ़ कर नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि समय का दौर बदलता रहता है। बेटियां जिस तेजी से आगे बढ़ रही हैं उससे आने वाले समय में बेटों से आगे निकल जाएंगी। हमें हमारी बेटियों पर नाज है और माता पिता को चाहिए कि बेटियों को पूरा मान-सम्मान दें। उनको आगे बढ़ने के लिए काम करें उनको संस्कारवान बनाएं। इसके साथ बेटों पर भी बराबर का ध्यान दें। उन्होने कहा कि आज प्रतिभावान बेटियों को सम्मानित करके मै खुद सम्मानित महसूस कर रहा हू। कार्यक्रम के अंत में छात्रावास अधीक्षक शीलपाल कौर ने आये हुए अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।