नवरात्रों में हुआ बेटी का आगमन, पूर्व उपसभापति ने जारी रखी अपनी चलाई परम्परा

0
171

हनुमानगढ़। जंक्शन की भट्टा कॉलोनी में पूर्व उपसभापति व पार्षद नगीना बाई द्वारा चलाई परम्परा निरंतर जारी है। इसी परंपरा के तहत शनिवार को प्रथम नवरात्रा के उपलक्ष्य में हामिद हुसैन एवं हिना की पुत्री अलीना को पूर्व उपसभापति व पार्षद नगीना बाई द्वारा 5100 रूपये नगद व माता की लाल चुनरी व श्रीफल देकर आशीर्वाद दिया। पार्षद नगीना बाई ने बताया कि मेरी दिल की इच्छा है कि पूरा भारत बेटा और बेटी को एक समान समझे जिसकी शुरुआत मैंने अपने वार्ड व शहर की की है। उन्होने बताया कि वर्तमान समय में बेटियां बेटों से बेहतर है परन्तु रूढ़िवादी परम्पराओं के चलते आज भी कुछ लोग बेटा बेटी में फर्क करते है और उन्हे रूढ़िवादी परम्परा को समाप्त करते हुए मेरे द्वारा वार्ड में एक नई परम्परा चलाई है जिसका निर्वहन मै सदैव करती रहुगी। उन्होने कहा कि कोई भी परिवर्तन एक दिन में नही होता परन्तु उसकी शुरूवात एक दिन अवश्य होती है। उन्होने शहर के सक्षम व्यक्तियों से इस परम्परा की कड़ी और आगे चलाने की अपील की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।