बेटियां सिर का ताज है, बोझ समझने की भूल न करे – नगीना बाई

0
227

– भट्टा कॉलोनी निवासी हिना के आरएएस में चयन पर वार्डवासियों ने किया अभिनंदन
हनुमानगढ़। 
हाल ही में आरएएस में चयनित हिना वर्मा का अभिनंदन वार्ड पार्षद नगीना बाई द्वारा जंक्शन भट्टा कॉलोनी में किया गया। इस मौके पर सभी वार्ड की महिलाओं ने हिना का माला पहनाकर व पार्षद नगीना बाई ने पांच हजार रूपये की नोटों की माला पहनाकर हिना का अभिनंदन किया। इस मौके पर पार्षद नगीना बाई ने कहा कि बेटियां हमारे सिर का ताज है, कुछ लोग इन्हे बोझ समझने की भूल करते है उनसे नासमझ इस दुनियां में कोई नही हैै। उन्होने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में बेटों को पछाड़ रही है। हर क्षेत्र में बेटियां सफलता के परचम लहरा कर गौरान्वित कर रही है इसलिए बेटा बेटी में कोई फर्क नही होना चाहिए। उन्होने कहा कि हमारे वार्ड की बेटियां लगातार प्रशासनिक सेवा में चयनित हो रही है जो कि हमारे वार्ड के साथ साथ जिले के लिए गौरव का विषय है। उन्होने कहा कि अगर भविष्य में भी कोई और बेटी राजकीय सेवा में चयनित होती है तो उसका सबसे पहले अभिनंदन मेरी और से होगा। हिना वर्मा ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ साथ पार्षद नगीना बाई को दिया है। उन्होने कहा कि माता पिता को उसे आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते थे परन्तु नगीना बाई ने उन्हे इतना मोटिवेट किया कि जिस कारण वह आज इस मुकाम पर है। उन्होने बताया कि अपने बड़े भाई विनोद कुमार प्रजापत से प्ररेणा लेकर उन्होने आरएएस बनने का सपना देखा था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वार्डवासी अमित तिवाड़ी ने कहा कि जबसे नगीना बाई ंहमारे वार्ड की पार्षद बनी है तबसे वार्ड के भाग खुल गये है। उन्होने बताया कि हिना से पहले वार्ड की बेटी शमीना का दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच में जूनियर फॉरेसिंक एनालिस्ट पद पर चयन हुआ है। हिना के आरएएस में चयन पर पूरे मोहल्ले में चारों ओर खुशी का माहौल बना हुआ है। इस मौके पर सरिता, मंजू देवी, सुमन देवी, नीतू वर्मा, कमलेश रानी, तुलसी, पिंकी कवर, विनोद वर्मा, हनी वर्मा, टोनी वर्मा सहित अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।