हनुमानगढ़। चंडीगढ़ में आयोजित 18वीं ओपन इंटर स्कूल नेशनल रोलर स्केटिंग चौम्पियनशिप में हनुमानगढ़ की वार्ड 15 की मात्र 8 वर्ष की बेटी अलशिफ़ा ने अपनी मेहनत और हुनर का शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। अलशिफा ने अपनी अभूतपूर्व प्रतिभा से प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर जिले का नाम रोशन किया। अलशिफा, जो भविष्य में डॉक्टर बनने का सपना संजोए हुए हैं, ने अपनी इस सफलता से यह साबित किया है कि एक दृढ़ निश्चय और कठोर परिश्रम से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। बुधवार को हनुमानगढ़ लौटने पर उनका भव्य स्वागत किया गया। जंक्शन के वार्ड 15 में आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व उपसभापति नगीना बाई ने नेतृत्व किया। स्थानीय नागरिकों और खेल प्रेमियों ने अलशिफा का माल्यार्पण कर सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
नगीना बाई ने कहा कि हनुमानगढ़ के बच्चों की यह उपलब्धि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अलशिफा जैसे खिलाड़ियों ने यह दिखा दिया है कि सीमित संसाधनों में भी कड़ी मेहनत से ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्र के अन्य बच्चों को भी प्रोत्साहित किया कि वे खेलों में भाग लें और अपनी प्रतिभा को निखारें। अलशिफा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच संजय सूर्यवंशी व अपने माता पिता व दादा जी को दिया है। अलशिफा की इस सफलता ने हनुमानगढ़ के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का काम किया है। इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस मौके पर मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद अयाज, मोहम्मद इमरान, मोहसिन खान, रफीकन बानो, गजाला, गुलनाज, गुलफाम, अमित तिवारी, राजकुमार सैन, मानव तिवारी, आरिश ,इनाया ,नोमान व अन्य खेलप्रेमी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।