भारत में हर घंटे होते हैं 150 बाल विवाह: रिपोर्ट

0
824
नई दिल्ली: भारत बाल विवाह की समस्या से लगातार जूझ रहा है। अब हाल ही में एक्शनएड इंडिया की एक चौका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के आकंड़ो का दावा है कि देश में कुल 10.3 करोड़ बाल विवाह हुए हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि 10.3 करोड़ बाल विवाहितों में 8.5 करोड़ लड़कियों की संख्या है।
एक्शन एड इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो पूरी दुनिया में जितने भी बाल विवाह के मामले आए हैं, उनमें भारत का योगदान 33 फीसदी है। ये आंकड़ा इस देश के लिए काफी खतरनाक है।
रिपोर्ट में कहा गया कि हर घंटे 150 बाल विवाह हो रहे हैं। बालिकाओं के बाल विवाह को रोकने से 27 हजार नवजातों की मौत, 55 हजार शिशुओं की मौत और 160000 बच्चों की मौतों से बचा जा सकता है। इसके अलावा बता दें बाल विवाहों की संख्या में फिलिपीन :10 करोड़: और जर्मनी :8 करोड़: की कुल जनसंख्या से अधिक है।
एक्शनएड इंडिया की रिपोर्ट में कुछ अहम तथ्य सामने आएं हैं जो न सिर्फ चौंकाने वाले हैं, बल्कि काफी चिंताजनक हैं-
  • भारत में बाल विवाह की संख्या (10.3 करोड़) फिलीपींस (10 करोड़) और जर्मनी (8.68 करोड़) की जनसंख्या से अधिक है।
  • भारत में हर एक घंटे में 150 बाल विवाह होते हैं।
  • पूरी दुनिया में हर मिनट में 28 बाल विवाह होते हैं. वहीं भारत में हर मिनट में ये संख्या 2 है।
  • रिपोर्ट की मानें तो गर्ल चाइल्ड मैरेज को खत्म कर 27 हजार नवजात मृत्यु, 55 हजार शिशु मृत्यु और 1 लाख 60 हजार बच्चे की मृत्यु को बचाया जा सकता है।
  • गर्ल चाइल्ड मैरेज के उन्मुलन से 5 प्रतिशत अधिक साक्षरता की दर बढ़ सकती है।
  • गर्ल चाइल्ड मैरेज की समाप्ती से भारती की जीडीपी में 1.7 फीसदी का योगदान हो सकता है।

21 जुलाई को रिपोर्ट जारी करते हुए शबाना ने कहा, ‘पितृसत्ता बाल विवाह की जड़ में है और बाल विवाह रोकने के लिए पितृसत्ता से पूरी तरह से निपटना होगा. लड़कियों को शिक्षित करना और उनमें भरोसा पैदा करना होगा ताकि वे बाल विवाह का विरोध करें और अपने जीवन के बारे में खुद फैसला करें।

आप अन्य ख़बर पढ़ने के लिए नीचे लिखे लिंक पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं –
# 1 – सरकारी स्कूलों की शिक्षा मानों कोई “फ्री फ्री फ्री” स्कीम हो ! 
# 2 – स्कूल के बॉथरूम में छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, ऑटो वाला करता था रेप 
# 3 – बड़ा खुलासा: क्या फिक्स हुए थे विंबलडन के मुकाबले? 
# 4 – मुकेश अंबानी ने लांच किया मुफ्त का मोबाइल, जानिए इसके खास फीचर्स 
# 5 – रेलवे का खाना नहीं है आदमी के खाने लायक, CAG का खुलासा 
# 6 – महिलाओं के लिए ‘हलाल सेक्स गाइड’ के आते ही मुस्लिम समाज में मचा तहलका 
# 7 – ओरल सेक्स है इतना ख़तरनाक कि ऐसे बरबाद हो रही है दुनिया, पढ़िए ये खास रिपोर्ट