गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में आज दस्तारबंदी समारोह का समापन

0
176

हनुमानगढ़ टाउन की  नई आबादी गली नंबर 5 स्थित गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में आज दस्तारबंदी समारोह का समापन हुआ । जिसमें बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा के मुख्य सेवादार बीबी सुरेंद्र कौर ने बताया यह शिविर 8 नवम्बर 2022 को गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार में दस्तारबंदी सिखाने का शिविर लगाया गया था , जो लगातार 12 दिन तक चला, इसमें बच्चों ने सुंदर सुंदर दस्तार बांधनी सीखी,इस कि सेवा जोगिंद्र सिंह ने बिल्कुल निशुल्क दी, इसके साथ साथ जो बच्चे पगड़ी नहीं ला सकते थे उसकी व्यवस्था भी गुरुद्वारा कमेटी द्वारा की गई । आज बच्चों ने दस्तारबंदी सीखने की  शिक्षा प्राप्त की ।

इस मौके पर गुरुद्वारा गुरुनानक सर प्रेमनगर  के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों, गुरुद्वारा इंदिरा कॉलोनी के प्रधान जसवीर सिंह, दस्तारबंदी कोच जोगिंदर सिंह, गुरुद्वारा नई आबादी के स्केटरी हरपाल सिंह कलसी, कुलविंदर सिंह गुरुद्वारा गुरूनानक सर प्रेम नगर के उपसभापति मलकीत सिंह मरोक, गुरुद्वारा गुरु नानक साहिब सींगलीगर के सभापति राजेंद्र सिंह खालसा आदि ने बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । इस मौके पर गुरुद्वारा प्रेम नगर के प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों ने कहा कि आज के युवा दस्तार बांधना भूल गए हैं आज के युवा पश्चिमी संस्कृति में ढलते जा रहे हैं, इनको अपनी पुरानी संस्कृति को याद दिलाते हुए जो गुरु गोविंद सिंह जी ने सिंह सजाए थे उसी को अनुसरण करवाते हुए, सिख की मर्यादा को ध्यान में रखते हुए । सिंह की शान पगड़ी (दस्तार बंदी) बांधनी सिखाई गई । आज यह युवा दस्तार सजाकर बहुत ही सुंदर लग रहे हैं । इनको गुरु के दिखाए गए मार्ग पर चलने की शिक्षा दी । इसके पश्चात गुरुद्वारा नई आबादी में गुरु ग्रंथ साहब के आगे अरदास कर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।