‘मेरी देशभक्ति पर शक किया गया है 20 साल की कड़ी मेहनत बर्बाद हो गई’

0
452

नई दिल्ली: भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने मुख्य कोच रमेश पोवार द्वारा लगाए गए आरोपों पर निराशा जताते हुए कहा कि यह उनके जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक है। उन्होंने अपने ट्विटर पर अपने दर्द को बंया करते हुए लिखा-‘मुझ पर लगे आरोपों से मैं बहुत दुखी और निराश हूं। खेल के प्रति मेरी निष्ठा और 20 साल के करियर पर आरोप लगा है।

मेरी कड़ी मेहनत जाया चली गई। मिताली ने आगे कहा, ‘आज मेरी देशभक्ति पर शक किया गया है और मेरे कौशल पर सवाल खड़े हुए हैं। सब मिट्टी में मिल गया। मेरे जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक है। भगवान मुझे शक्ति दे।’ आपको बता दें महिला टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल से उठे विवाद ने अब आरोप-प्रत्यारोपों का रूप ले लिया है और यह विवाद बड़ा रूप ले चुका है।

कोच पोवार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को महिला टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर जारी रिपोर्ट में मिताली पर कोचों पर दबाव डालने और उन्हें ब्लैकमेल करने के आरोप लगाए हैं, जिसकी प्रतिक्रिया में मिताली ने निराशा जाहिर करते हुए इसे अपने जीवन के सबसे बुरे दिनों में से एक बताया और कहा कि उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाए गए हैं।

क्या है मामला-
हाल ही में विंडीज में खत्म हुए छठे महिला टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल जैसे मुकाबले में दिग्गज मिताली राज को टीम से बाहर बैठाने को लेकर कोच रमेश पोवार कई आरोप लगे। जिसके बाद मिताली की मैनेजर ने भी सवाल उठाए। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा।

मिताली देती थी टीम को धमकी-
पोवार ने बीसीसीआई को सौपी रिपोर्ट में खुलासा करते हुए कहा कि टीम में सकारात्मक माहौल बनाए रखने के लिए टूर सेलेक्टर के दबाव के कारण हमने पाकिस्तान के खिलाफ मिताली राज से पारी की शुरुआत कराई। मिताली राज धमकी देती रहीं कि अगर उनसे पारी की शुरुआत नहीं कराई गई, तो वह वापस घर लौट जाएंगी।

पोवार ने रिपोर्ट में लिखा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद उनका एक अलग ही रवैया था। उन्होंने कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों के साथ अपना ग्रुप बना लिया और टीम से दूर बैठने लगीं। बतौर कोच मैं इस बात से बहुत ही निराश और दुखी था कि मिताली जैसी लीजेंड खिलाड़ी टीम को दो ग्रुप में बांट रही थीं।

पोवार ने आगे कहा, मिताली के प्रैक्टिस मैचों में तेज रन गति से बल्लेबाजी न कर पाने के इरादे को देखते हुए ही हमने तानिया भाटिया से पारी की शुरुआत कराने का फैसला लिया। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ तानिया और हेमलता का पावर-प्ले में इस्तेमाल किया।

वहीं मिताली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पारी शुरू न कराने पर वापस भारत लौटने की धमकी दी। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ भी मिताली ने छठे से लेकर 15वें ओवर के बीच 24 गेंदों पर सिर्फ 25 रन बनाए। इससे टीम की बैटिंग ईकाई भ्रमित और नाराज थी। आयरलैंड जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी मिताली ने 56 खेलकर 51 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं