दार्जिलिंग हड़ताल: भूख से परेशान लोग लूट रहे खाना, युवक की हत्या के बाद फिर भड़की हिंसा

पुलिस ने रात को ताशी भूटिया नाम के युवक को उस वक्त गोली मार दी, जब वह दवा लेकर घर जा रहा था। इससे नाराज गोरखालैंड समर्थकों ने सोनाडा टॉय ट्रेन पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया।

0
392

पश्चिम बंगाल: अलग राज्य की मांग को लेकर दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज 24वां दिन है। दार्जिलिंग से 15 किलोमीटर दूर सोनाडा में एक युवक का शव बरामद होने के बाद एक फिर से हिंसा भड़क उठी है। लोगों का आरोप है कि पुलिस ने रात को ताशी भूटिया नाम के युवक को उस वक्त गोली मार दी, जब वह दवा लेकर घर जा रहा था। इससे नाराज गोरखालैंड समर्थकों ने सोनाडा टॉय ट्रेन पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया।

अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि ताशी भूटिया की मौत पुलिस फायरिंग में ही हुई है। लोगों को काबू करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस का इस्तेमाल किया। गोरखा जन मुक्ति मोर्चा के नेता बिमल गुरुंग मामले में एक बैठक भी बुलाई है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि  हमारे पास पुलिस गोलीबारी की कोई रिपोर्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है. जीजेएम और अन्य पर्वतीय दलों ने पुलिस पर युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

जीजेएम नेता बिनय तमांग ने कहा, पुलिस ने बिना कारण ही युवक की हत्या कर दी. उसके शरीर पर गोलियों के निशान हैं। दोषी पुलिस वालों को सजा दी जाए।

ये भी पढ़ें:  फिरोज से शादी के बाद भी थे इंदिरा गांधी के लव अफेयर!

वहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल का असर अब यहां के निवासियों पर पड़ने लगा है। दार्जिलिंग के लोगों ने कथित तौर पर बंद के कारण खाना न मिलने की वजह से दुकानों-घरों में लूटपाट शुरू कर दी है। यहां तक की सड़क पर गाड़ियों को रोककर भी लोगों को लूटा जा रहा है। गुरुवार को जीजेएम के नेतृत्व में 13 जून से चल रही हड़ताल की मियाद को 18 जुलाई तक के लिए बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

लोगों ने दार्जिलिंग की सड़कों पर रात 10 बजे से आधी रात तक घूमना शुरू कर दिया है। इनके चेहरे ढके होते हैं और हाथों में छाता हथियार के तौर पर रहता है। ये लोग बंद पड़ी दुकानों, दुकान मालिकों के घरों को लूटते हैं। यहां तक की गाड़ियों को रोक कर भी लूटपाट हो रही है, और यह सब सिर्फ ‘खाने’ के लिए।

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें