साहसी समाज डिजीटल अभियान चलायेगा : केसावत

0
427

शाहपुरा-राज्य व्यापी साहसी समाज की वीसी में प्रदेश के युवाओं को जोड़ा गया वीसी का विषय “ वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण एंव साहसी समाज के समक्ष भविष्य की चुनौतियॉं “  महाराजा रणजीत सिंह साहसी युवा शक्ति संगठन राजस्थान के द्वारा आयोजित की कार्यक्रम संयोजक काग्रेंस नेता गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री ने की उन्होंने वीसी को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में मृत्यु भोज , मौकाण , सामाजिक फ़िज़ूलख़र्ची एंव डीजे पर पाबंदी लगनी चाहिए । और समाज में आपातकाल आर्थिक कोष की स्थापना एंव डिजीटल अभियान के माध्यम से समाज को जोड़ने का जल्द अभियान चलाया जायेगा और आगामी दिनों में समाज को कोरोना संकट को लेकर रोज़ी रोटी अभियान से गरीब लोगों से जोड़ा जायेगा और राज्य सरकार और केन्द्र सरकार सॉंसी नाम में संशोधन कर “साहसी “ गजट नोटिफिकेशन जारी करवाने के लिए अभियान चलाया जायेगा । वीसी में प्रदेश के विभिन्न ज़िलों से वॉलंटियर्स ने भाग लिया जोधपुर से पूनाराम साहसी ने सुझाव दिया की कोरोना संक्रमण से समाज के मध्य चुनौतियाँ बहुत है । रातानाडा जोधपुर में खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत सभी लोगों जोड़ा जाए और राशन डीलर दुकानों की कमी है एक दुकान अतिरिक्त लगाई जाए एंव सरकारी योजना अन्तर्गत ऑटो लोन लिए है महामारी के कारण परेशानी खड़ी हो गई सरकार एडवाइज़री जारी करे । प्रो मनीराम ने समाज को नशामुक्त एंव शाकाहारी समाज की परिकल्पना को लेकर राज्यव्यापी अभियान चलाने की आवश्यकता है । केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार को शिक्षा को लेकर डिजीटल अभियान से जोड़ने में समाज को बहुत दिक़्क़त आयेगी । फूलसिंह बीढावत ने समाज के इतिहास के संकलन एंव सरकारी नौकरी में आरक्षण का मुद्दा उठाया ।
ओमप्रकाश उप-सरपंच ने गॉंव ढाणी में रहने वाले समाज के लोगों के सामने रोज़गार की चुनौती है मननरेगा में श्रमिक दिवस अतिरिक्त श्रम दिवस बढाये जाए । एडवोकेट नरेन्द्र गजुआ ने राज्य सरकार से जल्द डीएनटी बोर्ड के गठन एंव राज्य स्तरीय कमेटी कोरोना को लेकर बनानी चाहिए ।
कुलदीप सिंह मालावत ने समाज में आगामी शैक्षिक सत्र में बालिकाओं को शत प्रतिशत प्रवेश पर ज़ोर दिया । प्रेम कुमार बीढावत , ने कोरोना को लेकर समाज में रोज़गार को लेकर चिंता जताई उन्होंने बताया कि समाज के कुछ लोग व्यापार के कारण प्रवासी श्रमिक कई प्रदेशों में फँसे पड़े है उन्हें लाने के लिए सरकार से समन्वय करना चाहिए । उदय बलवान ने समाज में कोरोना के प्रति जागरूकता अभियान एंव राज्य सरकार की योजना से जोड़ा जाए । डॉ लोकेश मालावत ने डीएनटी कमीशन आयोग की रिपोर्ट को लेकर युवा शक्ति को जागरूकता अभियान तेज करना चाहिए । वीसी में हरकेश मालावत , धर्मेंद्र कुमार मालावत , राजेश कुमार मनोहरपुर , किशन कुमार बीढावत , मुकेश कुमार ललवाडी , मनोज कुमार कालखर ने युवाओं को समाज के रचनात्मक कार्यों में आगे आने के लिए सुझाव दिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. आप पञ्चदूत को सोशल नेटवर्किंग साइट्स फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।