हनुमानगढ़। निकट ग्राम पंचायत नवां में दरगाह बाबा नादिरशाह पीर का 96 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक मेला दुसरे दिन अपनी प्रवान पर रहा,आज दरगाह में हजारो कि संख्या में विभिन्न विभिन्न समाज के लोगो ने मेले में शिरकत की। सुबह से हजारों श्रद्धालुओं ने दरगाह पर पहुचकर शहर व ईलाके कि खुशहाली एवं अमनचैन कि दुआ मांगी व चादर चढाई। इमाम साहब ने दुआ पढी। दरगाह कमेटी के संयोजक मोहम्मद अली ने बताया कि उर्स में मेले पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश व राजस्थान के विभिन्न क्षेत्रों के अकीदतमंद शिरकत की उर्स के उलक्ष्य में गांव में दुकानें सज गई हैं। जिसमें दुकानदार विभिन्न साजो-सामान को बेच रहे हैं। मेले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। भारी संख्या में पुलिस कर्मचारी तैनात थें जो मेले में व्यवस्था बनाये हुए है ।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।