नो मोबिलिटी जोन में उपखण्ड स्तरीय संयुक्त टीम प्रतिदिन करे भ्रमण

0
230

शाहपुरा-जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने विडियो कान्फे्रंस के माध्यम से ब्लाॅक स्तरीय अधिकारियों को कोरोना संबंधी नई कार्य योजना को लेकर निर्देश दिये। उनके साथ जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा, एडीएम प्रशासन राकेश कुमार, एडीएम सीटी एन.के. राजोरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुश्ताक खान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलक्टर ने ब्लाॅक अधिकारियों से कहा कि संक्रमित व्यक्ति पाये जाने की अधिकृत सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में संबंधित उपखण्ड मजिस्टेªट, पुलिस उप अधीक्षक एवं ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौके का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उसी के आधार पर कन्टेनमेंट जोन का निर्धारण किया जायेगा। इन्हीं अधिकारियों की संयुक्त टीम दिन में दो बार जोन का भ्रमण कर स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करेगी। उपखण्ड अधिकारी शहरी क्षेत्रों में नगर परिषद या नगरपालिका के माध्यम से तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत के माध्यम से प्रभावित क्षेत्रा में आवश्यकतानुसार बेरीकेडिंग एवं संपूर्ण क्षेत्रा में हाईप्रोक्लोराईड का स्पे्र करवायेंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।