दाधीच बने पंचायत राज चुनाव संयोजक

0
367

संवाददाता भीलवाड़ा। पंचायत राज चुनाव 2020 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सहाड़ा हेतु पूर्व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी और भाजपा नेता नांदशा जागीर निवासी गोपाल लाल दाधीच को संयोजक नियुक्त किया है। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि जिले की विभिन्न पंचायत समितियों और जिला परिषद में जीत हासिल करने के लिए संयोजक और प्रभारी नियुक्त किये गए हैं। दाधीच की सांगठनिक क्षमता और पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि पूर्व प्रशासनिक अधिकारी दाधीच सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के कद्दावर ब्राह्मण नेता माने जाते हैं। सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया के बेहद करीबी लोगों में माने जाते हैं। विभिन्न सामाजिक और राष्ट्रवादी संगठनों से जुड़े होने के साथ साथ जमीन से जुड़े होने से कार्यकर्ताओं में पकड़ और पहुँच भी बहुत अच्छी है। संयोजक बनाये जाने पर दाधीच ने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। कार्यकर्ताओं को दुगुने जोश के साथ चुनावी मैदान में उतरने का आह्वान किया। सहाड़ा प्रभारी शंकर लाल जाट को जबकि विधानसभा प्रभारी नन्द लाल गुर्जर को मनोनीत किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।