चेतन पुरी महाराज के जयकारों से गूंज उठा डाबला कचरा

0
411

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा उपखंड के पंचायत समिति क्षेत्र में डाबला कचरा पंचायत में डाबला कचरा (महाराज का डाबला) गांव में नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम कार्यक्रमों का आज समापन हुआ।
जानकारी के अनुसार महाराज का डाबला गांव में नौ दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम हुए जिसमें सैकड़ों संतों का समागम विशाल कलश शोभायात्रा नानी बाई को मायरो श्री राम कथा एवं रामायण नाटक का मंचन विधिवत धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार हुआ इतना ही नहीं 1011 कुंडली महायज्ञ का आयोजन साथ में गो विवाह एवं तुलसी विवाह जैसे ऐतिहासिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन मैं क्षेत्र के आसपास के सैकड़ों गांवों ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया 9 जोशी आयोजन में पूरे गांव में भक्ति में वातावरण रहा और गांव में विशाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें डॉलर झूले चकरी और आसपास के क्षेत्र से आए हुए दुकानदार एवं हेलीकॉप्टर से पूरे क्षेत्र में गुलाब की पंखुड़ी की बारिश हुई
गौरतलब है कि नौ दिवसीय विशाल धार्मिक आयोजन में आज ब्रह्मलीन चेतन पुरी महाराज की मूर्ति का स्थापना की गई एवं स्वर्ण आभा वाला शिखर कलश चढ़ाया गया। साथ साथ शनि महाराज की मूर्ति की स्थापना की गई डाबला कचरा गांव की बसावट के साथ में लगभग 250 सालों से ब्रह्मलीन शिवपुरी की चेतन पुरी महाराज की समाधि होने से एवं चमत्कार होने से गांव की पहचान हुई है और हर वर्ष मेले का आयोजन होता है आसपास के क्षेत्र में इस गांव की काफी मान्यता है
संत श्री 1008 शिवपुरी महाराज के सानिध्य संत श्री दीपक पुरी महाराज मेवाड़ मंडल के संत समाज के महासचिव एवं नीलकंठ महादेव मांडल के मठाधीश बाबूलाल बाबू भारती, लुलास से रामस्नेही संप्रदाय के संत निर्मल राम, 1008 श्री महन्त बाबू गिरी, जमुना पुरी प्रमोद दास आकड़ सादा तस्वारिया,आदि संतों को महंत श्री शिवपुरी के द्वारा संतों का 4 हजार सो भेट किए।इसी मौके पर श्री श्री 1008 चेतन पुरी महाराज एवं श्री श्री 1008 संध्या पुरी महाराज की मूर्ति स्थापना की गई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।