VIDEO: दुष्कर्म मामले में दाती महाराज फरार, सिर्फ ऑडियो सामने आया

0
592

राजस्थान: शिष्या से दुष्कर्म के केस में फंसे दाती मदन महाराज की मुश्किलें और बढ़ गई है। इस केस में आरोपी दाती समेत पांचों आरोपियों को सोमवार तक दिल्ली में क्राइम ब्रांच के एसीपी के समक्ष पेश होना था, लेकिन इनमें से कोई भी पेश नहीं हुआ। दाती की ओर से उनके वकील पीसी पांडे सोमवार को दिल्ली क्राइम ब्रांच में पेश हुए। उन्होंने दाती के स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पूछताछ में पेश होने के लिए 7 दिन की मोहलत मांगी।

इस पर दिल्ली क्राइम ब्रांच ने विधि विशेषज्ञों की सलाह के बाद दूसरा नोटिस जारी करते हुए दाती समेत सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए 20 जून (बुधवार) तक का समय दिया है। क्राइम ब्रांच की ओर से अल्टीमेटम देते हुए एसीपी व जांच अधिकारी जसवीरसिंह मलिक ने बताया कि यदि 20 जून तक दाती समेत अन्य आरोपी पूछताछ के लिए हाजिर नहीं हुए तो उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा। गौरतलब है कि दाती इस मामले में अग्रिम जमानत की कोशिश में हैं और पुलिस से बचते फिर रहे हैं।

तब दावा किया था : मैं तो निर्दोष तुरंत पेश होऊंगा
पिछले काफी दिनों से दाती दावा कर रहे थे कि वे निर्दोष हैं और उन्हें फंसाया जा रहा है। उनका दावा था कि जब भी क्राइम ब्रांच उन्हें बुलाएगी तो वे तुरंत पेश होकर अपना पक्ष रखेंगे। लेकिन शनिवार को जब पीड़िता को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम पाली जिले के अालावास स्थित आश्वासन बाल ग्राम आश्रम में पहुंची तो दाती, आश्रम की निदेशिका मां श्रृद्धा उर्फ नीतू समेत सभी आरोपी गायब हो गए। रविवार व सोमवार को भी दाती से संपर्क नहीं हो पाया।

दाती नहीं, सिर्फ ऑडियो सामने आया 
दाती का एक ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें कथित रूप से वे अपने समर्थकों से शान्ति की अपील कर रहे हैं। ये ऑडियो उनके फरार होने के बाद सामने आया है। ऑडियो में दाती कह रहा है कि मैं फकीर हूं और आप मुझसे प्रेम करते हैं तो मेरे नाम पर कोई बैठक कोई जमावड़ा नहीं करेंगे और प्रेम से रहेंगे। मुझे न्याय पर विश्वास है और बहुत जल्दी ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। दाती ने कहा कि न्याय पर विश्वास रखें, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।

देखें ऑडियो:

ये भी पढ़े:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं