हनुमानगढ़। डीएलएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए शुक्रवार को डीएलएड प्रथम वर्ष (बीएसटीसी) परीक्षा सम्पन हुई। डाइट परीक्षा प्रभारी जगदीश सोलंकी ने बताया कि डीएलएड प्रथम वर्ष (बीएसटीसी) की परीक्षा एक मात्र परीक्षा केंद्र बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में जिले भर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। उक्त परीक्षा दोपहर 2 से 5 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्रों की निगरानी जिला प्रशासन एवं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई। गहन तलाशी के उपरांत ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया गया। उन्होंने बताया कि बेबी हैप्पी शिक्षण संस्थान में कुल 800 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। महाविद्यालय प्रशासक परमानंद सैनी ने बताया कि विद्यार्थियों में परीक्षा के लिए भारी उत्साह देखा गया, पुलिस प्रशासन ने मुस्तादी से विद्यार्थियों की जांच कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया। जिले के एक मात्र परीक्षा केंद्र बेबी हैप्पी मॉर्डन पीजी कॉलेज में सफलता पूर्ण बिना किसी आपत्ति के डीएलएड की परीक्षा संपन्न हुई।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।