आज भीषण चक्रवात में बदल सकता है साइक्लोन ‘तेज’, जानिए किस शहर में दिखेगा इसका असर

भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। भीषण चक्रवाती तूफान ‘तेज’ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है।

0
163

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारत से सटे अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में एक साथ बन रहे दो चक्रवात की सूचना जारी कर दी है। आईएमडी के अनुसार, रविवार को अरब सागर में उठा चक्रवात ‘तेज’ बेहद भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है, और यह यमन-ओमान तटों की ओर बढ़ रहा है। वहीं, चक्रवात हामून बंगाल की खाड़ी में बन रहा है जो अभी प्रारंभिक चरण में है। इससे पहले 2018 में भारत के पूर्व और पश्चिम दोनों ओर चक्रवात साथ में बने थे।

ये भी पढ़े मर्दों के लिए आ गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन, जानें इस प्रकिया के बारें सबकुछ

आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान तेज के उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 25 अक्तूबर को सुबह के आसपास अल गैदाह (यमन) तथा सलालाह (ओमान) के बीच यमन-ओमान तटों को पार करने का अनुमान है। भीषण चक्रवाती तूफान के दौरान हवा की रफ्तार 115-125 किमी प्रति घंटे से लेकर 140 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। भीषण चक्रवाती तूफान ‘तेज’ अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया है। रविवार सुबह 8:30 बजे यह सोकोट्रा (यमन) से लगभग 160 किमी पूर्व-दक्षिण, सलालाह (ओमान) से 540 किमी दक्षिण-पूर्व और अल गैदाह (यमन) से 550 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।

कल विकराल रूप लेगा हामून
आईएमडी के अनुसार, चक्रवात हामून भी सक्रिय हो गया है। सोमवार सुबह पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव रहेगा और अधिक तीव्र होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। इसके बाद अगले तीन दिन में बांग्लादेश और पास के पश्चिम बंगाल तटों तथा उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने का अनुमान है। निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट ने कहा कि हामून ने 24 अक्तूबर तक चक्रवाती तूफान में बदलने के प्रमुख संकेत दिखाए हैं।

तटीय क्षेत्रों में मौसम पर असर
दोनों तूफानों के भारतीय तटीय इलाकों से टकराने की संभावना नहीं है। ऐसे में भारत पर कोई खास असर नहीं होगा। हालांकि, चेन्नई और तमिलनाडु के तटीय क्षेत्रों में मौसम में थोड़ा बदलाव होने की उम्मीद है। ओडिशा, केरल और तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। इन दोनों तूफानों का रास्ता भी अलग-अलग है और ये एक-दूसरे से करीब 2,500 किमी दूर से गुजरेंगे।

ये भी पढ़े ‘गरबा इवेंट्स’ के दौरान लोगों को आ रहे हैं हार्ट अटैक, 24 घंटे में 12 लोगों की मौत, एक्सपर्ट ने बताई वजह

 ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।