हनुमानगढ़। भारत पेट्रोलियम के द्वारा जारी पखवाड़ा सक्षम 2022 के अंतर्गत रविवार को ईंधन बचाओ के उद्देश्य से साइक्लोयोन रैली का आयोजन किया गया। रैली को नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल वरिष्ठ प्रबंधक नितिन दपलियाल, लायंस क्लब के वरिष्ठ सदस्य व लक्ष्मी ऑयल कंपनी लॉयन सुरेश महिपाल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली गुरु हरकृष्ण स्कूल से आरंभ होकर शहर के मुख्य मुख्य मार्गों से होती हुई आम जन को ईंधन की बचत और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करते हुए कुमार पेट्रोल पंप मुख्य बाजार में संपन्न हुई। उक्त रैली में हनुमानगढ़ संडे साइकिल क्लब के सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया। भारत पैट्रोलियम सेल्स के वरिष्ठ प्रबंधक नितिन दपलियाल ने बताया कि उक्त रैली का मुख्य उद्देश्य आम जन को इंदन की बढ़ती खपत के विषय में चिंतन करवाना और पर्यावरण की रक्षा हेतु अधिक से अधिक साइकिल उपयोग के प्रति जागरूक करना था। उन्होंने बताया कि आमतौर पर देखा जाता है कि व्यक्ति खड़े वाहन को भी चालू कर कर रखते हैं जिससे कि ईंधन की बेफिजूल खपत बढ़ रही है। उक्त रैली में 100 से अधिक साइकिल सवार लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर कुमार ब्रदर्स से कार्तिक, चमन लाल महेंद्र प्रताप से विपुल धमीजा, बालाजी फिलिंग से गौरव कुमार, संडे साइकिल क्लब से पवन सरावगी, किशन जांगिड़, पुष्पेंद्र सिंह, दीपक स्वामी, तेजपाल एवं गुरु हरकृष्ण स्कूल से जगतार संधू, दीपक सोनी, लक्ष्य, अमन, इशु बैतरा, तेज नारायण, राकेश गर्ग, रोहित, रिशब, साहबराम, विजेंदर शेखावतसहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।