महिला विंग के बैनर तले साईकिल मैराथन का आयोजन किया

0
125

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ संडे साइकिलिंग क्लब द्वारा महिला विंग के बैनर तले साईकिल मैराथन का आयोजन किया गया। उक्त साइकिल मैराथन को जिला एंव सैशन न्यायधीश अमित कड़वासरा, उपखण्ड अधिकारी सुश्री दिव्या, सभापति गणेशराज बंसल, नायब तहसीलदार रणवीर कुमार, द्रोणाचार्य आरडी सिंह, समाजसेवी प्रो. सुमन चावला, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मदन सिंह शेखावत, डॉ. प्रदीप सहारण, डॉ. सुरेश बाजिया, मेडिेकल कॉलेज प्राचार्य कीर्ति शेखावत, कमाण्डेट प्रियंका कड़वासरा, बैच मजिस्ट्रैट अनुराधा सहारण, जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया,  द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

उक्त साईकिल मैराथन टाउन सैन्ट्रल पार्क से शुरू होकर जंक्शन भगत सिंह चौक होते हुए टाउन जंक्शन रोड़ स्थित इच्छापूर्ण बालाजी मन्दिर के पास समपन्न हुई। समापान समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि शरीर को स्वस्थ व फुर्तिला बनाये रखने के लिए साईकिल ही एकमात्र सक्षम साधन है। उन्होने कहा कि वर्तमान में पेट्रौल व डीजल के बढ़ते दामों में भी राहत देने व दुर्घटनाओं में कमी लाने का एक मात्र काम साईकिल ही कर सकती है। उन्होने युवाओं को हनुमानगढ़ संडे साइकलिंग क्लब से जुड़कर इनके द्वार की गई पहल को बढ़ाने की अपील की। उन्होने महिला विंग कॉडिनेटर रेखा भादू की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को एकजुट कर साईकलिंग से जोड़ना बेहतरीन कार्य है।

उन्होने कहा कि प्रति रविवार को महिलाएं साईकलिंग कर अपने आप को स्वस्थ व फिट रखने में प्रयासरत रहे। क्लब कॉडिनेटर कृष्ण जांगिड़ ने बताया कि पहली बार हनुमानगढ़ में महिलाओं की साईकलिंग मेराथन का आयोजन हुआ है और पहली बार में इतनी भारी संख्या में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। उन्होने कहा कि 150 से अधिक युवतियों व महिलाओं ने एक साथ 8 किलोमीटर तक साईकिल चलाकर हनुमानगढ़ को स्वस्थ हनुमानगढ़ और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और संकल्प लिया कि प्रत्येक रविवार साईकिल चलाकर आमजन को साईकलिंग से जोड़ने का प्रयास करेगे। आयोजन समिति सदस्य पुष्पेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि मशीनी युग में यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से साइकिल चलाता है तो वह स्वास्थय का ब्रांड एम्बेसडर है और प्रशासन से नोन मोटराईज ट्रासपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए जगह जगह पर साईकिल ट्रैक जिला मुख्यालय पर बनाने की मांग की, जिससे कि साईकिलिंग को बढ़ावा मिलेगा।

मंच का संचालन सरिता राघव ने किया। इस मौके पर रेखा भादू, ममता सहू, उषा जांगिड़, शालू शर्मा, ज्योती बब्बर, हिमानी, प्रियंका, वंदन मदान, मोनिका खिलेरी, राजकुमारी मीणा, मधु शर्मा, प्रियंका राठौड़, पूनम शेखावत, उषा बब्बर, सरिता राघव, पुरूषोत्तम शर्मा, पवन सरावगी, अमन मदान, रोहित चौधरी, अभिषेक चराया, तेज नारयण परिहार, विजय ठकराल, मनोज सुथार, विजेन्द्र सिंह शेखावत, साजिद खान, रामनिवास मांडण, सौरभ बत्तरा, विजेन्द्र शेखावत, रामनारायण बिश्नोई, आनंद जोशी सहित अन्य क्लब सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।