हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति महिला इकाई द्वारा शनिवार को सरस्वती कन्या महाविद्यालय में आत्मरक्षा कौशल प्रशिक्षण और साइबर सुरक्षा जागरूकता शिविर के अंतर्गत साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ डॉ. केंद्र प्रताप सिंह और वाहेगुरु सिंह ने छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव के महत्वपूर्ण उपाय बताए। कार्यक्रम की अध्यक्षता अग्रवाल समाज समिति महिला विंग की अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल ने की।
कार्यशाला के दौरान डॉ. केंद्र प्रताप सिंह ने वर्तमान समय में तेजी से बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आजकल फिशिंग कॉल और ऑनलाइन ठगी के माध्यम से लोगों को धोखा दिया जा रहा है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि कई बार अनजान लोग विदेश या बाहर पढ़ने गए परिवार के सदस्यों के नाम पर फर्जी अपहरण की धमकी देकर पैसों की मांग करते हैं, और बिना जांच-पड़ताल किए लोग डरकर पैसा भेज देते हैं। उन्होंने छात्राओं को सतर्क रहने और बिना पुष्टि किए किसी को पैसे न भेजने की सलाह दी।
वहीं, साइबर एक्सपर्ट वाहेगुरु सिंह ने छात्राओं को फेक कॉल और डिजिटल अरेस्ट जैसी साइबर धमकियों से बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से बातचीत और संवेदनशील जानकारी साझा करना खतरनाक साबित हो सकता है। उन्होंने छात्राओं को किसी भी प्रकार के संदिग्ध कॉल, मैसेज या ईमेल से सतर्क रहने और साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर इसकी सूचना देने के लिए प्रेरित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।