कॉमन वेल्थ गेम्स ( CWG 2018 ) : भारत तीसरे नंबर पर बना हुआ हैं । भारतीय खिलाडियों ने अब तक 26 स्वर्ण, 20 रजत और 20 कांस्य पदक अपने नाम किये हैं ।
देश का नाम रोशन करने गए भारत के खिलाडियों का उत्साह बढ़ाना जरुरी है, आपकी शुभकामनाएं हमारे इन यूथ आइकॉन को अलग सी उर्जा देती है । आप सभी साथियों को भी सूचित करावे और हमारे खिलाडियों का उत्साह बढ़ावे । आप कमेंट बॉक्स में अपनी शुभकामनाएं लिख सकते हैं ।
आपकी शुभकामनाओं से इन युवाओं ने देश का नाम चमकाया हैं –
मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड मेडल, 48 किलोग्राम वेटलिफ्टर में गोल्ड मेडल हासिल किया है। |
संजीता चानू ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड मेडल, वेटलिफ्टिंग इवेंट 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता
ये भी पढ़ें: CWG 2018 Day 2: संजीता चानू ने दिलाया भारत को दूसरा गोल्ड मेडल, जानिए कौन-सा देश मेडल में किससे आगे
ये भी पढ़ें: CWG 2018: मीराबाई चानू ने दिलाया भारत को पहला गोल्ड मेडल
वेटलिफ्टर सतीश कुमार शिवलिंगम ने शनिवार को 77 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड जीता
ये भी पढ़ें: CWG 2018: सतीश ने दिलाया भारत को तीसरा स्वर्ण पदक, पढ़ें कॉमनवेल्थ गेम्स से जुड़ा ये इतिहास
वेंकेट राहुल रगाला ने दिलाया चौथा गोल्ड मेडल –
ये भी पढ़ें: – कॉमनवेल्थ गेम्स में चमका भारत, वेंकेट राहुल रगाला ने दिलाया चौथा गोल्ड मेडल
पूनम यादव ने 69 किलो वर्ग कैटिगरी में में भारत की झोली में पांचवा गोल्ड लाई ।
16 साल की मनु भाकर ने वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल में देश को सोना दिलाया और हिना सिद्धू ने रजत
टेबल टेनिस के टीम इवेंट के फाइनल में भारत ने सिंगापुर को 3-1 से मात देकर देश के खाते में 7वा गोल्ड जीता –
पुरुषों की 10 मीयर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू रॉय ने सोना जीता।
CWG 2018: टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने दिलाया भारत को 9वां गोल्ड मेडल, यहां है पूरी सूची
CWG 2018: भारत ने मलेशिया को 3-1 से हराकर जीता 10 वां गोल्ड मेडल
CWG 2018: इस बेटी ने सिल्वर के बाद दिलाया भारत को 11वां गोल्ड
श्रेयसी सिंह ने डबल ट्रैप में भारत को दिलाया स्वर्ण,
भारतीय वेटलिफ्टर गुरूराजा पुजारी ने भारत को पहली जीत दिलाई। 56 किलोग्राम (मेंस) कैटेगरी में कुल 249 किग्रा का वजन उठाने के बाद सिल्वर मेडल ले पाए।
ये भी पढ़ें: CWG 2018: गुरूराजा पुजारी ने दिलाया भारत को पहला पदक, यहां जानिए पूरे Updates
प्रदीप सिंह ने 105 किलोग्राम भारोत्तोलन वर्ग में जीता रजत
मेहुली घोष,और अपुर्वी चंडेला ने महिला 10 मी. एयर राईफल शूटिंग में सिल्वर व ब्रोंज जीता .
दीपक लाठेर ने 69 किग्रा कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है।
निशानेबाज रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया.
विकास ठाकुर ने वेटलिफ्टिंग के 94 किग्रा भार वर्ग में कांस्य जीता।
ओम मिथार्वल ( इंडियन आर्मी) ने जीता पु.10 मी. पिस्टल में भारत के लिए पांचवा ब्रोंज मेडल
मेडल सारणी में टॉप 5 इस तरह है –
देश | गोल्ड | सिल्वर | ब्रॉन्ज | कुल |
ऑस्ट्रेलिया | 80 | 59 | 59 | 198 |
इंग्लैंड | 45 | 45 | 46 | 136 |
भारत | 26 | 20 | 20 | 66 |
कनाडा | 15 | 40 | 27 | 82 |
न्यूजीलैंड | 14 | 16 | 15 | 45 |
* 11:25 AM पर अपडेट की गई है