कॉमनवेल्थ गेम्स में चमका भारत, वेंकेट राहुल रगाला ने दिलाया चौथा गोल्ड मेडल

0
440

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में तीसरे दिन वेंकेट राहुल रगाला ने भारत को चौथा गोल्ड दिलाया है। इस तरह से कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के तीसरे दिन भारत की झोली में अब तक दो गोल्ड आ चुके हैं। राहुल के मुकाबले पर नजर डाले तो वो शुरू से विरोधी को कड़ी चुनौती दे रहे थे। वेटलिफ्टिंग में सतीश शिवलिंगम ने आज सुबह ही 317 किलोग्राम वनज उठाकर भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियनशिप के गोल्ड मेडलिस्ट और 21 वर्षीय राहुल ने कुल 338 किलोग्राम (151 किलोग्राम+187 किलोग्राम) का भार उठाया। राहुल को समोआ के डॉन ओपेलॉग से कड़ी टक्कर मिल रही थी। हालांकि, अंत में राहुल ने ही बाजी मारी और भारत को चौथा गोल्ड मेडल दिलाया।

भारतीय खिलाडियों को शुभकामनाएं यहाँ पर क्लिक करें ,ये है हमारे अब तक के विजेता 

बता दें कि पिछले साल कॉमनवेल्थ चैंपनियनशिप में राहुल ने कुल 351 किलोग्राम (156 किलोग्राम+195 किलोग्राम) का भार उठाया था। हालांकि, इस बार वह अपना पिछला रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए, लेकिन भारत को स्वर्ण पदक जरूर दिला दिया, जिससे भारत एक बार फिर चौथे नंबर पर आ गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले संजीता चानू और मीराबाई चानू और सतीश कुमार शिवलिंगम ने भारत को वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक दिलाया था।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें