CWG 2018: टेबल टेनिस में पुरुष टीम ने दिलाया भारत को 9वां गोल्ड मेडल, यहां है पूरी सूची

0
355

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ खेलों में सोमवार को टेबल टेनिस में पुरुष टीम के गोल्ड मेडल मैच में भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से मात दी। भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने भी कल भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। इसके साथ ही भारत के खाते में कुल 9 गोल्ड मेडल आ गए।

इससे पहले आज सुबह 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन वेटलिफ्टिंग में प्रदीप सिंह के रजत पदक जीतने के बाद निशानेबाजी में जीतू रॉय ने 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता।  भारत के अब तक 18 मेडल हो चुके हैं। वह मेडल टैली में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। ऑस्ट्रेलिया टॉप पर है।

उधर, बैडमिंटन के मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच में भारत और मलेशिया एक-दूसरे का सामना कर रहे हैं। मिक्स्ड डबल्स में भारत के सात्विक रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने पेंग सून चान और ली युंग गो से पहला गेम 21-14 से जीता। मुकाबला बेहद कांटे का रहा। दूसरा गेम मलेशियाई जोड़ी ने 21-15 से जीता। भारतीय जोड़ी ने तीसरा गेम 21-15 से जीतकर मुकाबले में 1-0 की बढ़त बनाई।

8888_040918035706

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें