सीडब्ल्यूसी मजिस्ट्रेट गोयल ने वंचित वर्ग के बच्चों के साथ सांझा की होली की खुशिया

0
117

 हनुमानगढ़। होली पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीडब्ल्यूसी व मन की उड़ान फाउंडेशन द्वारा द्वारा सुरेशिया में संचालित  संस्कारित पाठशाला में वंचित वर्ग के बच्चों के साथ धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल, राष्ट्र ध्वज राष्ट्र सम्मान टीम के संयोजक राजेश दादरी, महक गर्ग, योगेश गुप्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मन की उडान के राकेश बसवाना ने की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बाल कल्याण समिति मजिस्ट्रेट जितेन्द्र गोयल ने कहा कि जरूरतमंद एवं वंचित वर्ग के बच्चों को होली का सामान देकर उनकी खुशियां दोगुना करने का काम समाजसेवी राजेश दादरी ने किया । अतिथियों ने बच्चों के साथ मिलकर छोटे प्यारे बच्चों को रंग, पिचकारी, खाने-पीने की सामग्री आदि वितरण कर खुशी एवं सौहार्दपूर्ण शान्ति के साथ होली का त्यौहार मनाने का संदेश दिया है। इस मौके पर बच्चों की खुशी का ठिकाना नही रहा।

जहां बच्चों ने अतिथियों को रंग गुलाल लगाकर व नाच गाकर होली की शुभकामनाएं दी वहीं बच्चों के अभिभावकों ने भी सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष गोयल को आशीष देते हुए कहा कि हर त्यौहार बच्चों के साथ मनाने के साथ साथ उन्हे साक्षर बनाने का जो नेक कार्य आप द्वारा किया जा रहा है वह बेहद सराहनीय है। इससे गरीब के बच्चे अनपढ़ न रहकर शिक्षित होकर  देश की प्रगति में अपना योगदान देंगे । समस्त अतिथियों ने बच्चों को गुलाल का तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर महक गर्ग,योगेश गुप्ता ,मोहन कुमार, शिक्षक ललिता सांवत, साक्षी गर्ग, सुमन, नीतू, शबनम व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।