हनुमानगढ़, 20 मार्च 2025 — जिले के चक 16 एमडी ग्राम पंचायत मटोरियांवाली ढाणी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बिना किसी प्रशासनिक अनुमति के हरे पेड़ों की अवैध कटाई करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, विद्यालय परिसर में चारदीवारी से घिरी करीब 4 बीघा भूमि है, जहां 12 कमरे, शौचालय, रसोई घर और आंगनबाड़ी की व्यवस्था है। हाल ही में विद्यालय में 12×15 फीट का एक नया कमरा स्वीकृत हुआ, जिसके निर्माण के लिए पर्याप्त खाली जगह उपलब्ध है। बावजूद इसके, प्रधानाध्यापक मनमोहन शर्मा, ग्राम सरपंच के पुत्र बलदेव सिंह, उपाध्यक्ष सुभाष और एसएमसी अध्यक्ष गोपालराम की मिलीभगत से 6 हरे पेड़ काटकर बेच दिए गए।
ग्रामीणों का आरोप है कि इन पेड़ों को आरा मशीन पर ले जाकर औने-पौने दामों में बेचा गया, जिससे लगभग 10 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ। चौंकाने वाली बात यह है कि इस बिक्री का कोई भी रिकॉर्ड विद्यालय के खातों में दर्ज नहीं किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपितों ने पहले भी 60,000 रुपये मूल्य के वृक्ष अवैध रूप से बेच दिए थे। इसके अतिरिक्त, इन लोगों ने 3.11 लाख रुपये में 40 और हरे पेड़ काटने की योजना भी बना रखी थी, जिसकी तैयारी भी बिना किसी कानूनी अनुमति के की जा रही थी।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।