राजस्थान में कर्फ्यू : शाम छह बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू

0
602

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को को देखते हुए राजस्थान में कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। गौरतलब है क सीएम गहलोत ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करें। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा- कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शुक्रवार शाम छह बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रदेश में कर्फ्यू रहेगा। कर्फ्यू में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को छूट दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है। इसलिए आज वीकेंड कर्फ्यू का सख्त फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर हमने इस गाइडलाइन का पालन नहीं किया तो हमें बहुत ही बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।