भड़काऊ वीडियो वायरल होने के बाद लखीमपुर में साम्प्रदायिक हिंसा, लगा कर्फ्यू

यह बवाल आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ।

0
274
उत्तर प्रदेश: लखीमपुर जिले में दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है। दरअसल गुरुवार शाम यह बवाल आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद हुआ। हिंसाग्रस्त इलाका छावनी में तब्दील हो चुका है। स्कूलों को भी बंद रखने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार लखीमपुर शहर के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र ने सोशल मीडिया परक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में एक वर्ग विशेष के लोगों के खिलाफ अश्लील व आपत्तिजनक बातें कही गई हैं। बुधवार को यह वीडियो शास्त्रीनगर निवासी एक युवक के व्हाट्स ऐप पर आया। उसने वीडियो में बोल रहे छात्र को पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्र की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई। दोनों टीमें छात्र की तलाश में कानपुर पहुंचीं। उसे कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते पुलिस अभी उसकी अरेस्टिंग की बात स्वीकार नहीं कर रही। वीडियो कंटेंट इतने आपत्तिजनक हैं कि लोग बेहद गुस्से में हैं। ऐसे में आरोपी को पुलिस हिरासत से जेल तक सुरक्षित पहुंचाना पुलिस के लिए चुनौति है।
इन्हें भी पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)