मुल्जिमानो को गिरफ्तार करने व प्रकरण की जांच बदलने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
115

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत किकरावाली के ग्रामीणों ने शनिवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर एफआईआर सं0 247, दिनांक 29.04.2024, पुलिस थाना संगरिया में नामजद सभी मुल्जिमानो को गिरफ्तार करने व प्रकरण की जांच बदलने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुलिस थाना संगरिया में एफआईआर सं0 247, दिनांक 29.04.2024 मुस्तफा पुत्र आयूब खां ने दर्ज की गई करवाई थी। उन्होने बताया कि 29 अप्रैल को सुबह 8 बजे चाचे के लड़के हब्बीबुल्ला पुत्र मोहम्मद सलाम कीकरवाली गांव से अपनी ढाणी जा रहा था रास्ते में इमरान वगैरा की ढाणियां पड़ती है। चाचे का लड़का हब्बीबुल्ला रास्ते आम में इमरान वगैरा की ढाणी के पास पहुंचा तो वहा पहले से ही इमरान, सलमान पिसरान काले खां, रहमत अली पुत्र मोहम्मददीन, अख्तर हुसैन पुत्र शासवार, ’ अल्ला रखा पुत्र नूरहसन, नदीम, जाकिर पिसरान अल्लादीता जाति मुसलमान निवासी कीकरवाली लाठियां लिए खडे थे।

रहमत अली के पास पिस्तौल भी था उन्होने हब्बीबुल्ला को देखते ही बुरी तरह लाठियों से जाने से मारने के लिए पीटना शुरू कर दिया। हब्बीबुल्ला के पैर, सिर, आँख, हाथों आदि पर काफी चोटे आई है व मौके पर बेहोश हो गया। हब्बीबुल्ला को एम्बूलेस में डालकर सरकारी अस्पताल संगरिया में लाया गया। हब्बीबुल्ला की हालत गम्भीर होने के कारण उसे हनुमानगढ़ टाउन रेफर कर दिया गया। पुलिस द्वारा उक्त एफआईआर अन्तर्गत धारा 341, 323, 143 भा०द०स० के तहत दर्ज की गई है। हब्बीबुल्ला के मुल्जिमानो द्वारा की गई मारपीट से काफी गम्भीर चोटे होने के कारण पीड़ित हब्बीबुल्ला की मृत्यु दिनांक 11.05.2024 को दौराने उपचार हो गई है।

पुलिस द्वारा उक्त एफआईआर में नामजद सभी मुल्जिमानो को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। उक्त प्रकरण की जांच सीआई धर्मपाल शेखावत पुलिस थाना संगरिया के पास है। जो कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच नही कर रहा है। इसलिए उक्त प्रकरण की जांच बदलवाकर पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन व टिब्बी के किसी ईमानदार व निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से करवाना चाहते है ताकि मुल्जिमानो को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार किया जाकर उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही हो सके। हब्बीबुल्ला की मृत्युपरान्त भी पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में नामजद मुल्जिमानो को अभी तक गिरफ्तार नहीं करने से उनके हौसले बुलन्द है और व सरेआम घुम रहे है तथा मुल्जिमान का भाई फेसबुक अवैध हथियारो पिस्तौल व गंडासा आदि के स्टेट्स लगाकर सरेआम धमकी दे रहा है हमारा क्या बिगाड लोगे।

एफआईआर में नामजद मुल्जिम अल्लारखा का चाचे का लड़का अलादिन जो कि होमगार्ड के पद पर कार्यरत है जो कि प्रकरण में पुलिस वालो से मिलीभगत कर मुल्जिमानो का बचाव कर रहा है। उक्त प्रकरण मे मुल्जिमानो के विरूद्ध पूर्व में धारा 302 भादस नहीं जोड़ी गई है तो उसे जोड़ी जावे। किकरवाली के ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर एफआईआर सं0 247. दिनांक 29.04.2024, पुलिस थाना संगरिया में नामजद सभी मुल्जिमानो को तुरन्त प्रभाव से गिरफ्तार करने तथा प्रकरण की जांच बदलवाकर पुलिस थाना हनुमानगढ़ जंक्शन व टिब्बी के किसी ईमानदार व निष्पक्ष पुलिस अधिकारी से करवाने की मांग की । इस मौके पर सरपंच अयुब खान, लाला खान, मुन्सव मुनीर, आरिफ खां, नुरहसन तंवर, हासम भाटी, हजरत अली, जोहल हक, शाहरूख रोड़ावाली, अमन ठाकुर, शौकत अली, बरकत अली, भीम पूनिया, आजाद कुमार, हाफिज गुलाम व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।