सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोहपूर्वक किया

0
184

हनुमानगढ़। करुणा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह कार्यक्रम का समापन समारोहपूर्वक किया गया। सप्ताह के अन्तर्गत शिक्षार्थियों ने एकल नृत्य, एकलगान, फैन्सीड्रेस, मेहन्दी, रंगोली, अनुपयोगी वस्तुओं का उपयोग आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिसमें एकल नृत्य में मीनाक्षी, फैंसी ड्रेस में आईना, मेहन्दी प्रतियोगिता में ज्योति, रंगोली में भगतसिंह ग्रुप, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संस्था प्रधान डॉ. एस.पी. गुप्ता, डॉ. करुणा गुप्ता ने बच्चों को पुरस्कृत करते हुए उनका मनोबल बढाया। प्राचार्या डॉ. मीना शर्मा ने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियों की विद्यार्थियों के र्स्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। डॉ. ऊषा गाँधी, डॉ. नीतू मिढा, डॉ. क्रान्ति बंसल, कान्ता देवी, अनिता यादव, कृष्णा सहारण व दीपेन्द्र सिंह सभी स्टॉफ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम करवाये गए व कार्यक्रम के अन्तिम दिन सभी समूहों ने शिक्षा को व्यवसाय के साथ जोड़ते हुए स्टॉलस लगा कर आनन्दपूर्वक कार्यक्रम का समापन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।