हनुमानगढ़। गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ टाउन द्वारा मदर्स डे पर विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एक ऐसी मां द्वारा किया गया जिसके बच्चे दिव्यांग है परंतु आज वह विद्यालय में पढ़कर एक काबिल इंसान बने हैं वो मां है अनीता अग्रवाल। कार्यक्रम का शुभारंभ अनिता अग्रवाल एवं स्कूल डायरेक्टर जसप्रीत कौर द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मां के लिए अपने हाथों से विशेष एवं आकर्षक ग्रीटिंग बनाएं, माँ पर कविताएं गाई, मां का चित्र बनाकर बच्चों द्वारा मां को भेंट किया गया। इन उपहारों से मां के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है। बच्चों द्वारा तेरी उंगली पकड़ के चला मा……., देखी जब से दुनिया ऐसी होती है मां…….., धरती भी है मां बिन बेरंगी……………. गीतों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसे पूरी मातृशक्ति ने सराहा। इसी के साथ-साथ माताओं एवं बच्चों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी माताओं का यही कहना है कि उन्होंने आज जो समय अपने बच्चों के साथ बिताया वह उन्हें हमेशा याद रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिता अग्रवाल द्वारा बच्चों के लालन-पालन में अपना 100 प्रतिशत बच्चों को देने कि अभिभावकों से बात कही। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों एवं माताओं को प्राचार्य बलकरण सिंह द्वारा पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।