हनुमानगढ़ स्थित रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय निदेशक श्री करणवीर चौधरी ने की। संयोजक श्रीमती सुमीना यादव ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार व्यक्ति के मानसिक विकास के लिए शिक्षा जरूरी है उसी प्रकार शारीरिक विकास के लिए खेल एवं अन्य गतिविधियां महत्वपूर्ण हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के प्रारम्भ में अलग-अलग सदनों के समूह नृत्य का आयोजन किया गया जिसमें छात्रा वर्ग के शिवालिक सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य में शिवालिक सदन की छात्रा पंकज तथा छात्र वर्ग में हिमालय सदन से प्रभजोत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में फ्रेशर विद्यार्थियों के लिए रोचक प्रतियोगिताएं रखी गयीं, जिसमें बीएससी प्रथम सेमेस्टर की छात्रा परनीत को मिस फ्रेशर तथा बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र भविष्य को मिस्टर फ्रेशर चुना गया। बीए प्रथम सेमेस्टर की अंजलि को मिस गॉर्जियस तथा एमएससी प्रथम सेमेस्टर के प्रणव शर्मा को मिस्टर हैंडसम चुना गया। बीए प्रथम सेमेस्टर की यशिका सोनी को मिस एलिगेंट तथा बीए प्रथम सेमेस्टर के मनन को मिस्टर एलिगेंट चुना गया। अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए विदाई पार्टी का आयोजन भी किया गया जिसमें बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा डोली को मिस आरसीएचई तथा बीए तृतीय वर्ष के नागेश्वर सिंह सिसोदिया को मिस्टर आरसीएचई चुना गया। बीएससी फाइनल की जसमीत कौर को मिस गॉर्जियस तथा बीए तृतीय वर्ष के छात्र विशाल ज्याणी को मिस्टर हैंडसम चुना गया। बीएससी तृतीय वर्ष की वैशाली पारीक को मिस एलिगेंट तथा एमएससी कंप्यूटर साइंस के छात्र अमन सिडाना को मिस्टर एलिगेंट चुना गया। प्रथम राउंड के लिए श्रीमती सुमीना यादव, आरती शर्मा, अमित सुथार द्वितीय राउंड के लिए रुचि कौशिक, जगदीश, सुभाष वर्मा तथा तृतीय राउंड के लिए रोहताश शर्मा, डॉ. अमित कुमार फुटेला एवं सुनेहा महायच निर्णायक की भूमिका में रहे। इस अवसर पर तीन दिवसीय अंतर-सदनीय खेल कूद प्रतियोगिता में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को डॉ. अमित कुमार फुटेला द्वारा सम्मान प्रतीक देकर पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के विभिन्न चरणों में विजयी प्रतिभागियों को संस्था निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित एवं उप-प्राचार्य अनिल शर्मा द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।