सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया।

0
206

हनुमानगढ़। जंक्शन के आदर्श बाल निकुंज उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात शिक्षाविद् फुल सिंह अक्कू, विद्यालय निदेशक गुरप्रीत सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर शुरूवात की। कार्यक्रम का आगाज नन्हे मुन्ने बच्चों ने गणेश वंदना के साथ किया। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने हिन्दी, पंजाबी, हरियाणवी गीतों पर सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर संस्कृति की छटा बिखेरी। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न नाटिकाओं के माध्यम से नशा मुक्त हनुमानगढ़ व कन्या भ्रुण हत्या को रोकने का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षाविद् फुल सिंह अक्कू ने कहा कि विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास खेलों व अन्य गतिविधियों से संभव है। उन्होने कहा कि परीक्षाओं के बाद इस तरह के कार्यक्रम से विद्यार्थी तनाव मुक्त तो होगे व साथ ही सर्वागीण विकास की और तेजी से बढ़ेगे।

उन्होने कार्यक्रम में उपस्थिति अभिभावकों को विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होने कहा कि जब तक अभिभावक बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित नही करेगे, तब तक विद्यार्थी का सर्वागीण विकास संभव नही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय निदेशक गुरप्रीत सिंह ने कहा कि विद्यालय का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के साथ साथ बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान देना भी होता है, जिसके लिए विद्यालय समय समय पर विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक भ्रमण व खेलकूद गतिविधियो का आयोजन करता है, जिसमें विद्यार्थी उत्साह से भाग लेते है। कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न कविताओं के माध्यम से अपनी भावनाएं प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को विद्यालय प्रबंधक समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने सभी बच्चों को नशा मुक्त हनुमानगढ़ की शपथ दिलाई।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।