सीटी सेन्टर मार्किट में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया

0
182

हनुमानगढ़। रोट्रैक्ट क्लब हनुमानगढ़ द्वारा टाउन जंक्शन रोड़ स्थित सीटी सेन्टर मार्किट में सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोट्रैक्ट क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग ने की। कार्यक्रम की शुरूवात क्लब आरसीसी अश्विनी गर्ग आशु, अध्यक्ष पारस गर्ग, सचिव मोहित बंसल, कोषाध्यक्ष मनीष सोनी, सीसीएम के सदस्य ओम सोनी ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के तहत अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें बच्चों से बुजुर्गों ने उत्साह से भाग लिया। प्रतियोगिताओं में एक से एक बढ़कर व्यक्ति ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जहां युवाओं ने गीत, संगीत व नृत्य में उत्साह दिखाया, वही महिलाओं व बच्चों ने आयोजित गेम्स में उत्साह से भाग लिया। क्लब अध्यक्ष पारस गर्ग ने बताया कि क्लब द्वारा दूसरी बार उक्त महोत्सव का आयोजन किया गया है, जिसमें फ्री एन्ट्री रखी गई है। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि आमजन के उत्साह को देखते हुए जल्द ही भव्य सास्कृतिक महोत्सव का आयोजन बड़े स्तर पर किया जायेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।