रयान कॉलेज में सांस्कृतिक समारोह अनुभूति 2023 का आयोजन

0
104

हनुमानगढ़। स्थानीय रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में सांस्कृतिक समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय निदेशक करणवीर चौधरी, प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित तथा उपप्राचार्य अनिल शर्मा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय स्वयं को अपडेट रखने का समय है, यदि आप चाहते हैं कि लंबे समय तक जीवन में आपकी माँग बनी रहे तो जैसे ही आपके जीवन में कोई अपडेट आये, स्वयं को अपडेट कर लें। इतिहास गवाह है कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में बड़ी-बड़ी कंपनियां, जिन्होंने अपने आप को अपडेट नहीं किया, मिट्टी के भाव बिक गई और अर्थव्यवस्था से उनका नामो-निशान मिट गया।

इसलिए आप जिस क्षेत्र में भी रुचि रखते हैं,उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ दें। हमारा प्रयास है कि कॉलेज सिर्फ कोचिंग सेंटर बनकर ना रहे, बल्कि विद्यार्थी के सर्वांगीण विकास का केंद्र बिंदु बने। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की अगली कड़ी में डॉली तथा राधिका के राजस्थानी नृत्य, हरयाणवी नृत्य के लिए उर्वशी, खुशी, महक व परी तथा रेखा एवं प्रियंका के युगल नृत्य ने मंच पर खूब धूम मचाई। दर्शकों के मनोरंजन के लिए प्रथम वर्ष के छात्र और छात्राओं द्वारा रोमांचक खेल खेले गए। विद्यार्थियों द्वारा अपने-अपने टैलेंट और रैंप वॉक का प्रदर्शन भी किया गया। छात्राओं द्वारा किए गए बेटी एक्ट ने सभी को भावुक कर दिया। दीपक कुमार तथा लक्ष्य अरोड़ा ने गिटार वादन तथा प्रियांशु कौशिक ने तबला वादन कर खूब तालियां बटोंरी। कमलजीत कौर एवं ग्रुप ने पंजाबी सभ्याचार के प्रतीक भंगड़ा से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं से तराश कर निकाले गए बीसीए प्रथम वर्ष के प्रियांशु कौशिक को मिस्टर फ्रेशर तथा बीसीए प्रथम वर्ष की ही गुरलीन कौर को मिस फ्रेशर चुना गया।

मिस्टर एलिगेंट का खिताब अक्षुण्ण राघवेंद्र बीए प्रथम वर्ष तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की वंशिता को मिस एलिगेंट के लिए चुना गया। वहीं मिस्टर हैंडसम के लिए बीएससी प्रथम वर्ष के लक्ष्य अरोड़ा तथा मिस गॉर्जियस के लिए बीएससी प्रथम वर्ष की ही कोमल कुमारी को चुना गया। इसके साथ ही अंतर-सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता तथा उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की इसी क्रम में वेस्ट जोन में श्री गुरुकाशी विश्वविद्यालय, तलवंडी साबो में तीरंदाजी के क्षेत्र में नाम कमाने वाली पूजा एवं प्रतीक्षा तथा दिल्ली में इण्डिया टुडे के साहित्य आज तक मंच पर अपनी प्रस्तुति   देने वाले वंदन शर्मा को उनकी इस उपलब्धि के लिए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन सुमीना यादव तथा बलजिंद्र कौर ने किया, वहीं अमन अरोड़ा, अनिष्का एवं रितिका पाटावत मंच संचालक की भूमिका में रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।