जमीन में खड़ी फसल हुई खराब, मुआवजे की मांग

196

हनुमानगढ़। प्रस्तावित भारतमाला सड़क जो ढालिया गांव से होकर गुजर रही है जिनकी दोनों तरफ खेत खलियान है जहां पर सड़क का निर्माण चल रहा है वह मिट्टी की भर्ती चल रही है वहीं पर ढालिया के गुलाम रसूल मकबूल खान पुत्र गुलाम मोहम्मद की जमीन भारतमाला सड़क के दोनों ओर है जिसमें 19 बीघा में कनक की फसल की बिजाई की गई है बारिश के कारण मिट्टी का कटाव के साथ फसल में बारिश का पानी भर गया जिससे 19 बीघा जमीन के फसल बेकार हो गई।ठेकेदार द्वारा दोनों तरफ से मिट्टी उठा उठा कर मिट्टी से सड़क पर भर्ती की जा रही है जिस कारण वहां पर गड्ढों में पानी लबालब होने के साथ ही खेतों में पानी भर गया जिससे जमीन में खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है जिसको लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया व  जिला प्रशासन एवम भारतमाला रोड के ठेकेदार से मुआवजा देने की मांग की । उन्होंने कहा अगर हमें मुआवजा नहीं दिया तो भारतमाला सड़क का कार्य नहीं चलने देंगे । बलविंदर मंडल  इकबाल खान रज्जाक मोहम्मद प्रेमकुमार मकबूल खान गुलाम रसूल आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।