पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वायरल वीडियो मारपीट क्यों की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये मामला गैरकानूनी कंगारू कोर्ट की ओर से सजा दिए जाने से जुड़ा है।
सामने आए वीडियो में, एक आदमी एक महिला को बार-बार लाठियों से मारता हुआ दिखाई दे रहा है और वहीं वहा खड़ी भीड़ पूरे घटनाक्रम के दौरान मूकदर्शक बनी हुई है। यह वीडियो उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का है। वीडियो में जो शख्स पिटाई करता नजर आ रहा है उसे स्थानीय लोग जेसीबी के नाम से बुलाते हैं क्योंकि इलाके में वह बहुत शक्तिशाली है. महिला और एक पुरुष को डंडे से पीटने वाले तजमुल हक उर्फ जेसीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
इसके पहले 27 जून को भाजपा ने TMC पर आरोप लगाया था कि कूच बिहार जिले में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला पदाधिकारी रोशोनारा खातून को घर से खींचकर सड़क पर घसीटा गया और निर्वस्त्र कर पीटा गया। TMC के गुंडों ने गोखसदांगा में उनकी पिटाई की और सार्वजनिक रूप से उनके कपड़े फाड़ दिए।
क्या है वीडियो में
आरोपी महिला को कई बार मारता है। वह दर्द से चिल्लाती है, लेकिन आरोपी मारना नहीं छोड़ता। इसके बाद वह आरोपी महिला के पास बैठे पुरुष की ओर मुड़ता है और उसे मारना शुरू कर देता है। इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रहती है। कोई भी महिला और पुरुष को बचाने आगे नहीं आता। वीडियो में एक जगह वह आरोपी महिला के बाल पकड़कर उसे लात मारता भी नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें: ओम बिरला की IAS बेटी पर क्यों उठ रहे सवाल? जानें मॉडलिंग करियर से कैसी बनीं अफसर
If Mamata Banerjee ever becomes the Prime Minister, this model will be implemented in the entire country.
Keep fighting against the real fascists till the end. Jai Hind! https://t.co/0dO7gj1Usk
— Varun Kumar Rana (@VarunKrRana) June 30, 2024
क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में अवैध संबंध के आरोप में एक जोड़े के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में जो व्यक्ति दोनों को डंडे से पीटते हुए दिख रहा है, वह कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय तृणमूल नेता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स महिला और पुरुष को निर्दयता से पीट रहा है। महिला दर्द से कराह रही है और बड़ी संख्या में लोग तमाशा देख रहे हैंं।
क्या है कंगारू कोर्ट?
दरअसल, कंगारू कोर्ट का आशय उस तरह की अदालत या पंचायत से है, जहां गैरकानूनी तरीके से किसी को आरोपी मानकर सजा दी जाती है। या कहें कि लोगों के किसी समूह के दबाव में आकर एकतरफा फैसला सुना दिया जाता है।
ममता सरकार पर विपक्ष हावी
इस वीडियो को लेकर विपक्ष राज्य की ममता सरकार पर हमलावर है। भाजपा और CPI(M) के नेताओं ने इस वीडियो को लेकर दावा किया है कि पिटाई करने वाला शख्स तृणमूल कांग्रेस का नेता ताजेमुल हैं, जो स्थानीय विवादों पर ‘तुरंत न्याय’ देने के लिए जाना जाता है।
#WATCH | West Bengal | Tajmul Haque alias JCB, who is accused of beating two people including a woman in Chopra, brought to a local hospital for medical examination after arrest by police in Islampur
In a viral video, he was seen beating up two people including a woman in a… pic.twitter.com/O1RkHKT3iB
— ANI (@ANI) July 1, 2024
बीजेपी आईटी सेल से दी गई जानकारी
बीजेपी आईटी सेल हेड और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘वीडियो में जो व्यक्ति महिला को बेरहमी से पीट रहा है, वह ताजेमुल है। वह अपनी ‘इंसाफ सभा’ के जरिए ‘तुरंत न्याय’ देने के लिए जाना जाता है। पीटने वाला शख्स चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान का करीबी है। मालवीय ने यह भी कहा कि भारत को अब TMC की सरकार वाले पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की असलियत को देख लेना चाहिए। हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप बन गई हैं। बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामो-निशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या शाहजहां शेख की तरह उसे भी बचाएंगी?
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।