ममता के शासन में बंगाल बना मिनी तालिबान, जानिए क्या है ये कंगारू कोर्ट सजा?

पश्चिम बंगाल में अवैध संबंध के आरोप में एक जोड़े के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में जो व्यक्ति दोनों को डंडे से पीटते हुए दिख रहा है, वह कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय तृणमूल नेता है।

186

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में बीच सड़क पर एक महिला की पिटाई का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि ये अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वायरल वीडियो मारपीट क्यों की जा रही है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये मामला गैरकानूनी कंगारू कोर्ट की ओर से सजा दिए जाने से जुड़ा है।

सामने आए वीडियो में, एक आदमी एक महिला को बार-बार लाठियों से मारता हुआ दिखाई दे रहा है और वहीं वहा खड़ी भीड़ पूरे घटनाक्रम के दौरान मूकदर्शक बनी हुई है। यह वीडियो उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का है। वीडियो में जो शख्स पिटाई करता नजर आ रहा है उसे स्थानीय लोग जेसीबी के नाम से बुलाते हैं क्योंकि इलाके में वह बहुत शक्तिशाली है. महिला और एक पुरुष को डंडे से पीटने वाले तजमुल हक उर्फ ​​जेसीबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इसके पहले 27 जून को भाजपा ने TMC पर आरोप लगाया था कि कूच बिहार जिले में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की महिला पदाधिकारी रोशोनारा खातून को घर से खींचकर सड़क पर घसीटा गया और निर्वस्त्र कर पीटा गया। TMC के गुंडों ने गोखसदांगा में उनकी पिटाई की और सार्वजनिक रूप से उनके कपड़े फाड़ दिए।

क्या है वीडियो में
आरोपी महिला को कई बार मारता है। वह दर्द से चिल्लाती है, लेकिन आरोपी मारना नहीं छोड़ता। इसके बाद वह आरोपी महिला के पास बैठे पुरुष की ओर मुड़ता है और उसे मारना शुरू कर देता है। इस दौरान भीड़ तमाशा देखती रहती है। कोई भी महिला और पुरुष को बचाने आगे नहीं आता। वीडियो में एक जगह वह आरोपी महिला के बाल पकड़कर उसे लात मारता भी नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: ओम बिरला की IAS बेटी पर क्यों उठ रहे सवाल? जानें मॉडलिंग करियर से कैसी बनीं अफसर

क्या है पूरा मामला
पश्चिम बंगाल में अवैध संबंध के आरोप में एक जोड़े के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में जो व्यक्ति दोनों को डंडे से पीटते हुए दिख रहा है, वह कथित तौर पर उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का एक स्थानीय तृणमूल नेता है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी शख्स महिला और पुरुष को निर्दयता से पीट रहा है। महिला दर्द से कराह रही है और बड़ी संख्या में लोग तमाशा देख रहे हैंं।

क्या है कंगारू कोर्ट?
दरअसल, कंगारू कोर्ट का आशय उस तरह की अदालत या पंचायत से है, जहां गैरकानूनी तरीके से किसी को आरोपी मानकर सजा दी जाती है। या कहें कि लोगों के किसी समूह के दबाव में आकर एकतरफा फैसला सुना दिया जाता है।

ममता सरकार पर विपक्ष हावी
इस वीडियो को लेकर विपक्ष राज्य की ममता सरकार पर हमलावर है। भाजपा और CPI(M) के नेताओं ने इस वीडियो को लेकर दावा किया है कि पिटाई करने वाला शख्स तृणमूल कांग्रेस का नेता ताजेमुल हैं, जो स्थानीय विवादों पर ‘तुरंत न्याय’ देने के लिए जाना जाता है।

 

बीजेपी आईटी सेल से दी गई जानकारी
बीजेपी आईटी सेल हेड और बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘वीडियो में जो व्यक्ति महिला को बेरहमी से पीट रहा है, वह ताजेमुल है। वह अपनी ‘इंसाफ सभा’ के जरिए ‘तुरंत न्याय’ देने के लिए जाना जाता है। पीटने वाला शख्स चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान का करीबी है। मालवीय ने यह भी कहा कि भारत को अब TMC की सरकार वाले पश्चिम बंगाल में शरिया अदालतों की असलियत को देख लेना चाहिए। हर गांव में एक संदेशखाली है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप बन गई हैं। बंगाल में कानून-व्यवस्था का नामो-निशान नहीं है। क्या ममता बनर्जी इस राक्षस के खिलाफ कार्रवाई करेंगी या शाहजहां शेख की तरह उसे भी बचाएंगी?

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।