इंटरनेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर केवल अच्छे फायदे ही नहीं बेहद खतरनाक नुकसान भी है। जिसका एक मामला मलेशिया से सामने आया है। द गॉर्जियन की खबर के मुताबिक, 16 वर्षीय एक लड़की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फॉलोअर्स से एक पोल में पूछा कि उसे मर जाना चाहिए या नहीं। जिसके जवाब में 69 फीसदी लोगों ने लड़की को सलाह दी कि उसे मर जाना चाहिए।
मलेशिया पुलिस ने द गॉर्जियन को बताया कि लड़की ने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्ट्राग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए एक मैसेज लिखा था, बहुत ही जरूरी है, प्लीज D/L (Death/Life) जिंदगी और मौत के चुनाव में मेरी मदद करिए। जब ज्यादातर लोगों ने मौत के लिए वोटिंग की तो उसने आत्महत्या कर ली।
हत्या के लिए उकसाने के मामले में लड़की के वकील ने कहा कि जिन लोगों ने मौत के लिए वोट किया है उन लोगों पर मुकदमा चलाने की मांग की है। पेनांग के वकील और सांसद रामकरपाल सिंह ने कहा, क्या आज वह लड़की जिंदा होती अगर लोगों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उसे मरने के लिए हतोत्साहित किया होता। अगर लोगों ने ऐसा किया होता तो क्या उसने किसी प्रोफेशनल की मदद लेने की सलाह पर गौर किया होता?
क्या वाकई नेटीजन्स ने उसके जिंदगी लेने के फैसले को प्रभावित किया? आपको बता दें, मलेशिया में आत्महत्या करना अपराध है लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाना भी अपराध के दायरे में आता है। इस घटना के बाद मलेशिया में युवाओं की मेंटल हेल्थ को लेकर बहस छिड़ गई है।
ये भी पढ़ें:
वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो भारत में लॉन्च, यहां जानिए सबकुछ
सावधान: WhatsApp मिस्डकॉल से फोन में पहुंच रहा स्पायवेयर, ऐसे बचें
घटिया गोला-बारूद मिलने से बढ़ी भारतीय सेना में दुर्घटनाएं, सरकार से लगाई गुहार
साल 2018 में करीब 5000 करोड़पतियों ने भारत छोड़ा- रिपोर्ट
16 लोगों ने किया बलात्कार, पीड़िता बोली-जल चुकी हूं, कम से कम अब वे मेरा रेप नहीं करेंगे
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं