वैलेंटाइन डे पर प्रपोजल एक्सेप्ट नहीं किया युवती पर चाकू से हमला, तेजाब फेंका

81

आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में वेलेंटाइन डे (14 फरवरी) के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने प्रेम प्रस्ताव को ठुकराए जाने पर एक युवती पर चाकू से हमला किया और फिर उस पर तेजाब फेंक दिया। यह घटना गुर्रमकोंडा मंडल के पेरमपल्ली गांव में हुई, जहां पीड़िता स्नातक की पढ़ाई कर रही थी। गंभीर रूप से घायल युवती को मदनपल्ले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे बेंगलुरु के एक अस्पताल में रेफर किया गया है।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़िता को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और उसके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: पिता बना रहा था वीडियो, बीच समुद्र बेटे को निगल गई व्हेल…

आईटी मंत्री नारा लोकेश ने भी पीड़िता के परिवार से संपर्क कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं इस बहन के साथ खड़ा हूं और उसके जल्द स्वस्थ होने के लिए हरसंभव मदद सुनिश्चित करूंगा।”

ये भी पढ़ें: ‘पोती नहीं पोता चाहिए’ सुपरस्टार चिरंजीवी के बयान पर मचा बवाल, देखें VIDEO

पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

विपक्ष ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने भी इस घटना की निंदा करते हुए सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और पीड़िता को बेहतरीन चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने का आग्रह किया है।

आरोपी की तस्वीर

 इस घटना ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा की हैं। सरकार ने आश्वासन दिया है कि दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।