Seelampur Murder: दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड में लेडी डॉन की एंट्री! आखिर कौन है जिकरा?

198

दिल्ली के सीलमपुर में हुए कुणाल हत्याकांड (Seelampur Murder) में अब नया मोड़ आ गया है। इस मर्डर केस में लेडी डॉन जिकरा की एंट्री हो गई है। लेकिन ये जिकरा कौन है और इसका जिक्र क्यों हुआ है? परिवार का आरोप है कि इस हत्या के पीछे एक लड़की का हाथ है। वो दबंल गर्ल, जिसके नाम से लोगों में दहशत फैली हुई है। वह हमेशा अपने साथ एक गैंग लेकर घूमती है। कुणाल की मां का आरोप है कि उनके बेटे को घेरकर मारा गया। वह तो घर से दूध और समोसे लेने निकला था लेकिन वापस नहीं लौटा।

कौन है दबंग गर्ल जिकरा
17 साल के कुणाल को मारने वाली ये कोई आम लड़की नहीं बल्कि गुंडागर्दी में माहिर है। उसका नाम जिकरा है। जिकरा अपने साथ पूरा गैंग लेकर घूमती है। इसके हाथ में हमेशा तमंचा रहता है। ये आरोप है मृतक कुणाल के परिवार का। उनका कहना है कि लड़की अपने साथ बदमाशों की टोली लेकर घूमती है। हिंदू को धमकी देती है। इन्हीं लोगों ने कुणाल को घेरकर मौत के घाट उतार दिया। जिक्रा पहले भी धमकी दे चुकी है। अब वह अपने मंसूबों में कामयाब हो गई। लेडी डॉन जिकरा का गैंगस्टर हाशिम बाबा से कनेक्शन बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: सीलमपुर में ‘हिंदू’ पलायन की धमकी क्यों दे रहे हैं? युवक की हत्या से मचा दिल्ली में बवाल, जानें पूरा मामला


हत्या के पीछे का कारण
साहिल नाम का युवक सीलमपुर में रहता है। साहिल आपराधिक प्रवत्ति का है। बताया गया कि लाला नाम का युवक भी इसी इलाके में रहता है। जिकरा नाम की लड़की साहिल की बहन है। पिछले साल साहिल का लाला के भाई सौरभ से झगड़ा हुआ था। साहिल ने सौरभ की पिटाई की थी। इतना ही नहीं रॉड से वार करके सिर भी फाड़ दिया था।

ये भी पढ़ें: Asim Riaz को रुबीना दिलैक से पंगा लेना पड़ा महंगा, Battleground शो से बाहर निकाला, देखें VIDEO

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

बताया गया कि लाला ने बदला लेने के लिए साहिल पर चाकू से वार किए थे, जिसमें साहिल घायल हुआ था। उस वक्त मौके पर लाला के साथ कुणाल मौजूद था। लाला इस केस में वांछित है। आरोप है कि साहिल जब भी कुणाल को देखता था तो वह लाला के बारे में पूछता था। लेकिन कुणाल कह देता था कि उसे पता नहीं है। लाला का पता न बताने पर ही साहिल ने बृहस्पतिवार को कुणाल की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: 24 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य का कैसा रहने वाला है मौसम?

जिकरा ने पहले भी हिंदुओं को धमकाया
कुणाल के परिवार का आरोप है कि जिक्रा के भाई साहिल ने कुणाल को चाकू घोंपकर मारा डाला। जिकरा ने उसे मारने की धमकी पहले भी दी थी। हालांकि इस हत्या के पीछे का मकसद अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। न्यू सीलमपुर के लोगों में दहशत इस कदर है कि वे अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में हैं। लोगों का कहना है कि यहां पर ये छठवीं मौत है। उनको हिंदू होने की सजा मिल रही है। किसी का सिर तो किसी की आंख फोड़ दी गई। जिकरा का गैंग आए दिन हिंदुओं को धमकी देता रहता ह। हिंदू यहां पर बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।